Jammu Kashmir: ख़ास है शिकारा राइ़ड, डल झील की शाम और शिकारा राइड हैं दोनों लाजवाब

कश्मीर के हुस्न ओ-ज़माल की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. यहां ऐसी बहुत सी जगहें हैं जो देखने में आपको किसी जन्नत से कम नहीं लगेगी. तभी तो कश्मीर को जन्नत-उल-फिरदौस कहा जाता है.

Jammu Kashmir: ख़ास है शिकारा राइ़ड, डल झील की शाम और शिकारा राइड हैं दोनों लाजवाब
Stop

Shikara Kashmir: कश्मीर के हुस्न ओ-ज़माल की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. यहां ऐसी बहुत सी जगहें हैं जो देखने में आपको किसी जन्नत से कम नहीं लगेगी. तभी तो कश्मीर को जन्नत-उल-फिरदौस कहा जाता है. कश्मीर की हसीन वादियां, शानदार झरनें, ऊंचे-ऊंचे और खू़बसूरत पहाड़, दिलकश हरियाली और डल झील के जगमगाते शिकारा की राइड आपको अपना बना बना लेगें. 

शुरू हो गई नाईट लाइफ

रात के वक़्त घाटी में जगमगाते शिकारा (Shikara) को देखकर आप हक्के-बक्के रह जाएंगे. रात के समय चमचमाते शिकारा देखते ही बनते हैं. डल झील की शाम और शिकारा की ख़ूबसूरत सवारी (Beautiful Ride) आप ज़िंदगीभर नहीं  भूल पाएंगे. कश्मीर में टूरिस्ट्स को नया और अनोखा अनुभव देने के लिए टूरिज़्म डिपार्टमेंट ने डल झील (Dal Lake) के ज़्यादातर शिकारा को शानदार फैंसी लाइट्स लगाकर सजा दिया है. टूरिज्म डिपार्टमेंट के इस  कदम से घाटी में न केवल टूरिस्ट्स की तादाद बढ़ी है बल्कि यहां नाइट लाइफ भी शुरू होने लगी है.

'ये चांद से रौशन चेहरा'

इससे पहले रात के वक़्त घाटी की ख़ूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए शिकारा लैंप हुआ करते थे. दिन के वक़्त बेहद ख़ूबसूरत दिखने वाली घाटी, रात के वक़्त और भी हसीन लगने लगती है जब इन शिकारा की लाइट्स से झील का पानी चमक उठता है. और ये नज़ारा बस देखते ही बनता है. दिन के वक़्त दूर तक फैली हरियाली और झील का नीला पानी आपको एक अलग ही एहसास कराता है. इन्हीं शिकारा पर बॉलीवुड फिल्मों के कई हिट शीन की भी शूटिंग हुई है. इसकी मिसाल देता है बॉलीवुड फिल्म 'कश्मीर की कली' का 'ये चांद से रौशन चेहरा' गाना, जिसमें शम्मी कपूर और शर्मीला टैगोर को शिकारा पर फिल्माया गया है. 

शिकारा है तो खू़बसूरत है कश्मीर घाटी 

कश्मीर में घूमने आए हर टूरिस्ट का सफर शिकारा राइड से शुरू होकर शिकारा राइड पर ही ख़त्म होता है. कोई भी मुसाफिर शिकारा राइड का लुत्फ उठाए बगैर कश्मीर से विदा नहीं लेता. सैलानियों को नए-नए और शानदार अनुभव देने के लिए, यहां हाउसबोट फेस्टिवल (Houseboat Festival) ऑर्गेनाइज किए जाते हैं. इसी कड़ी में यहां मौजूद  शिकारा को और भी ज्यादा सुंदर बनाया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा मुसाफिर इसका लुत्फ उठा सकें. इससे पहले अगर आप शाम के वक्त शिकारा राइड करते थे तो लाइट्स का कोई इंतेजाम नहीं था लेकिन अब लगभग 80 शिकारा शानदार लाईट्स से जगमाते हुए आपके स्वागत में हमेशा तैयार खड़े रहते हैं. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io