Jammu and Kashmir: 200 साल पहले बना था दुनिया का पहला फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस, जानिए क्यों है ख़ास...

भारत में मौजूद हैं दुनिया की एक से एक अनोखी चीजें. इन्हीं में से एक है भारत का पहला फ्लोटिंग पोस्‍ट ऑफिस. श्रीनगर की मशहूर डल झील में मौजूद फ्लोटिंग पोस्‍ट ऑफिस यहां आने वाले मुसाफिरों के लिए बेहद ख़ास है. अगर आप भी इस पोस्ट ऑफिस के बारे में जानना चाहते हैं, तो आइए देखते हैं इसमें क्या है ख़ास...

Jammu and Kashmir: 200 साल पहले बना था दुनिया का पहला फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस,  जानिए क्यों है ख़ास...
Stop

श्रीनगर: आपने पानी में तैरते हुए घर, तैरते हुए स्कूल, तैरती हुई मस्जिद और तैरती हुई मार्केट के बारे में तो खू़ब सुना होगा. लेकिन क्‍या आपनें तैरते हुए पोस्ट ऑफिस का नाम सुना है? आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का पहला फ्लोटिंग पोस्‍ट ऑफिस भारत में मौजूद है. ये फ्लोटिंग पोस्‍ट ऑफिस कश्‍मीर की मशहूर डल झील में मौजूद है. दूर से देखने पर यह एकदम नाव जैसा दिखता है. लेकिन जैसे ही आप इसके करीब पहुंचेंगे, तो इसके पीले और लाल रंग को देखकर आप समझ जाएंगे कि एक ये एक पोस्ट ऑफिस ही है. भारत में मौजूद हैं दुनिया की एक से एक अनोखी चीजें, तो आइए जानते हैं इसी तरह के एक अनोखे यानि तैरते हुए इंडियन पोस्ट ऑफिस के बारे में.

कहां है ये फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस?

अगर आप इस पोस्ट ऑफिस को देखने चाहते हैं तो, आपर पहुंच जाइऐ श्रीनगर की खूबसूरत डल झील पर. वहीं आपको किसी नाव पर तैरता हुआ दिखाई देगा एक पोस्ट ऑफिस. इंसान के दिमाग़ और अनोखे आइडिया को देखकर आपके मुंह से केवल एक ही शब्द निकलेगा वो है वाह!.. एक बोर्ड पर भारतीय डाकघर लिखे हुए इस लाल और पीले रंग के पोस्ट ऑफिस में आपको एक चिट्ठियों वाला दफ्तर दिख जाएगा.

200 साल पुराना है इसका इतिहास-

आपको ये जानकर तआजुब होगा कि, इस पोस्ट ऑफिस को लगभग 200 साल पहले अग्रेजों के जमाने में बनाया गया था. आज भी यहां का पोस्टमैन शिकारा के जरिए रोजाना लगभग 100-150 चिट्ठियां लोगों तक पहुंचाता है. एक हाउस बोट में बने इस पोस्‍ट ऑफिस में दो कमरे हैं. यहां एक कमरे में पोस्ट ऑफिस चलता है, तो दूसरे में पुराने टिकटों को इकट्ठा कर एक संग्रहालय बनाया गया है.

पोस्‍ट ऑफिस कम टूरिस्ट प्लेस ज्यादा-

अपने अनूठे आर्किटेक्‍चर और अपनी तरह के इकलौते पोस्ट ऑफिस होने की वजह से यह पोस्‍ट ऑफिस टूरिस्ट्स के लिए ख़ास बन गया है. डल झील घूमने आने वाला हर एक मुसाफिर यहां जरूर आता है. इस अनोखे पोस्ट ऑफिस के सामने खड़े होकर बहुत से टूरिस्‍ट सेल्‍फी और फोटो लेते हैं. 

2011 में बदल गया नाम-

साल 2011 से पहले इस पोस्‍ट ऑफिस का नाम नेहरू पार्क पोस्‍ट ऑफिस हुआ करता था. लेकिन 2011 में इसका नाम बदल दिया गया, और इसका नाम रखा गया फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस. दिलचस्प बात ये है कि, पोस्ट कार्ड की टिकटों में डल झील की तस्वीर मौजूद है. इतना ही नहीं, इस पोस्‍ट ऑफिस में आज भी दुनियाभर में मेल और टेलीफोन करने की सुविधा मौजूद है. तो अगर आप भी दुनिया के पहले फ्लोटिंग पोस्‍ट ऑफिस की सैर करना चाहते हैं, तो पहुंच जाइए श्रीनगर ती डल झील. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io