Ladakh Festival: हॉर्स शो और पोलो मैच ने Ladakh Festival में लगाए चार चांद, स्थानीय कलाकार बने कार्यक्रम की जान...
Ladakh Festival: लद्दाख में आयोजित लद्दाख फेस्टिवल चार दिन के बाद रविवार को संपन्न हो गया. फेस्टिवल के आखिरी हॉर्श शो और पोलो के शानदार मुकाबले ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए.
Latest Photos
Ladakh Festival: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का प्रशासन प्रदेश की उन्नती और विकास के लिए नए नए कदम उठा रहा है. प्रशासन की कोशिश है कि लद्दाख में पर्यटन को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जाए. ऐसे में देश और विदेश से आने वाले पर्यटकों को लद्दाख की ओर आकर्षित करने के लिए प्रशासन काफी महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है. इसी कड़ी में बीते चार दिनों से लद्दाख की राजधानी लेह में लद्दाक फेस्टिवल आयोजित किया गया. इस फेस्टिवल में देश-विदेश से काफी संख्या में पर्यटक शामिल हुए. प्रेदश की अर्थ व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है. वहीं रविवार को बीते चार दिनों से जारी फेस्टिवल शाम को संपन्न हो गया. फेस्टिवल के आखिरी हॉर्श शो और पोलो के शानदार मुकाबले ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए.
कलाकारों ने बढ़ाई शान
वहीं लद्दाख महोत्सव के अखिरी दिन लेह के इको पार्क में यहां मौजूद पर्यटकों ने स्थानीय कलाकारों के साथ मिलकर एक संगीत कार्यक्रम जमकर इंज्वॉय किया. वहीं लद्दाख प्रशासन प्रदेश की स्मृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और कलाओं की मदद से यहां पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन लेह की नुबरा वाली और कारगिल इलाके में भी महोत्सव आयोजित करेगा.
टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कोशिश
आपको बता दें कि लद्दाख प्रशासन ने केंद्र सरकार के साथ मिलकर प्रदेश के दूररस्थ और अनजान इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा दिने की पूरी कोशिश की है. सरकार ने लद्दाख में एस्ट्रो टूरिस्म को भी बढ़ावा देने के लिए एक बेहद अहम कदम उठाया है. इसके लिए पूर्वी लद्दाख के हानले इलाके में देश और विदेशी से आने वाले पर्यटकों को शाम ढलने के बाद, रात के वक्त भी ठहने की इजाजत दे दी है.
इसके अलावा लद्दाख फेस्टिवल में लेह के लेह पैलेस में प्रदेश के स्थानीय जानवरों, जीवों और पक्षिओं की फोटो प्रदर्शनी की गई. वहीं. लेह बाजार के ही करीब मौजूद इको पार्क में लद्दाख की संस्कृति पर लघु फिल्में दिकाई गईं. इसके अलावा प्रदेश की संस्कृति, कला, मूर्तिकला और खान पान की भी दुकानें देखने को मिलीं. जहां भारी संख्या में पर्यटत पहुंचे.
आखिर में हॉर्स शो और शानदार पोलो मैच
वही, लेह के पोलो ग्राउंड में एक बेहद शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया. रविवार शाम 4 बजे इस ग्राउंड में एक हॉर्स शो और पोलो का मुकाबला आयोजित किया गया. जिसने दर्शकों का दिन बना दिया.