Gurez Valley: बेस्ट ऑफबीट डेस्टीनेशन गुरेज़ वैली में पहुंचे रिकॉर्ड तोड़ टूरिस्ट...
J&K Tourism: सर्दी के दिनों में गुरेज़ आने वाले टूरिस्ट्स की तादाद में हुआ इज़ाफ़ा, तकरीबन 50000 से ज़्यादा टूरिस्ट पहुंचे वादी ए गुरेज़.
Latest Photos


Jammu and Kashmir: वादी-ए-गुरेज़ में सर्दी के दिनों टूरिस्ट्स की तादाद में इज़ाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, इस मौके पर बांदीपोरा जिले के डिप्टी कमिश्नर डॉ.ओवैस अहमद ने बताया कि इस साल गुरेज़ में 50,000 से ज़्यादा टूरिस्ट गुरेज़ घाटी में आए.
वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि जिला इंतज़ामिया ने गुरेज़ वैली में टूरिस्ट्स के बढ़ावा देने में गहरी दिलचस्पी दिखाई है और टूरिस्ट्स को अटरैक्ट करने के लिए गुरेज़ में गुरेज़ फेस्टीवल का भी आयोजन किया गया है.
आपको बता दें कि वादी-ए-गुरेज़ को Ministry of Tourism, Govt. of India की ओर से बेस्ट ऑफबीट डेस्टीनेशन के अवॉर्ड से भी नवाज़ा जा चुका है...
वादी-ए-गुरेज़ में सर्दी के दिनों टूरिस्ट्स की तादाद में इज़ाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, इस मौके पर बांदीपोरा जिले के डिप्टी कमिश्नर डॉ.ओवैस अहमद ने बताया कि इस साल गुरेज़ में 50,000 से ज़्यादा टूरिस्ट गुरेज़ घाटी में आए.
वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि जिला इंतज़ामिया ने गुरेज़ वैली में टूरिस्ट्स के बढ़ावा देने में गहरी दिलचस्पी दिखाई है और टूरिस्ट्स को अटरैक्ट करने के लिए गुरेज़ में गुरेज़ फेस्टीवल का भी आयोजन किया गया है.
आपको बता दें कि वादी-ए-गुरेज़ को Ministry of Tourism, Govt. of India की ओर से बेस्ट ऑफबीट डेस्टीनेशन के अवॉर्ड से भी नवाज़ा जा चुका है...