Amarnath Yatra Jammu Kashmir: टाइट सिक्योरिटी के बीच जम्मू से रवाना हुआ श्री बूढ़ा अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था

Budha Amarnath Yatra: कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह जम्मू से श्री बूढ़ा अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था रवाना हुआ. एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने दिखाई हरी झंडी.

Amarnath Yatra Jammu Kashmir: टाइट सिक्योरिटी के बीच जम्मू से रवाना हुआ श्री बूढ़ा अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था
Stop

जम्मू-कश्मीर: आज सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू से एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर, श्री बूढ़ा अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था रवाना किया. 

एडीजीपी ने दिखाई हरी झंडी

शुक्रवार से शुरू होने वाली श्री बूढ़ा अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का पहला जत्था, आज जम्मू के भगवती नगर गेस्ट हाउस से पुंछ के लिए रवाना हुआ. श्रद्धालुओं के जत्थे को जम्मू के एडीजीपी, मुकेश सिंह ने झंडी दिखा कर रवाना किया.

यात्रा पर जाने वाले इस जत्थे में कुल 1318 यात्री थे जिनकी सुरक्षा के लिए कड़े बंदोबस्त किए गए थे. पूंछ के लिए रवाना हुए इस जिथे का सुंदरबनी में भव्य स्वागत किया जाएगा. जिसके बाद ये जत्था पूंछ मंडी पहुंचेगा और पुंछ में रात्रि विश्राम के बाद, अगली सुबह सभी श्रद्धालु बाबा भोले के दर्शन करे सकेंगे.

सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम

यात्रा की सिक्योरिटी पर बात करते हुए एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने बताया कि जम्मू से लेकर पुंछ तक के पूरे रास्ते पर सुरक्षा के पुख़ता इंतजाम किए गए हैं. नेशनल हाईवे पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.

वही यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं ने kesar TV से खास बातचीत करते हुए बताया कि वह इस यात्रा को लेकर काफी उत्साहित हैं और प्रशासन के द्वारा यात्रियों के लिए पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं जिनको लेकर खुश हैं.

Latest news

Powered by Tomorrow.io