Best time to visit Leh Ladakh: लद्दाख घूमने का क्या है सही वक़्त? अभी पता करें और इन जगहों पर जाना न भूलें

भारत के सबसे ज्यादा मशहूर टूरिस्ट प्लेसिज़ में लद्दाख का नाम सबसे ऊपर गिना जाता है. नौजवानों के बीच एडवेंचर और मस्ती के लिहाज से लद्दाख सबसे ज्यादा फेमस है. हर साल यहां लाखों की तादाद में टूरिस्ट आते हैं.

Best time to visit Leh Ladakh: लद्दाख घूमने का क्या है सही वक़्त? अभी पता करें और इन जगहों पर जाना न भूलें
Stop

लेह: भारत के सबसे ज्यादा मशहूर टूरिस्ट प्लेसिज़ में लद्दाख का नाम सबसे ऊपर गिना जाता है. नौजवानों के बीच एडवेंचर और मस्ती के लिहाज से लद्दाख सबसे ज्यादा फेमस है. हर साल यहां लाखों की तादाद में टूरिस्ट आते हैं. साल में कुछ दिनों तक तो लद्दाख बर्फ की चादर ओढ़ लेता है. ऐसे में बहुत से टूरिस्ट इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि लद्दाख जाने के लिए कौन सा मौसम सबसे बेहतर है. तो आपकी कंफ्यूजन को शांत करने के लिए आज हम आपको लद्दाख जाने का सही मौसम और सही वक़्त बताएंगे. इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि अगर आप लद्दाख जाएं तो यहां कौन सी जगहों को जरूर एक्सप्लोर करें?

लेह लद्दाख जाने का सही समय क्या है-
अगर आप लेह लद्दाख घूमने का प्लान बना रहे हैं तो गर्मियों के मौसम में अप्रैल से जुलाई यहां की वादियों का लुत्फ उठा सकते हैं। अप्रैल से जुलाई तक का मौसम लेह लद्दाख घूमने के लिए बेस्ट माना जाता है। इस दौरान लद्दाख का तापमान 15 से 30 डिग्री सेल्सियस रहता है। अगर आपके इस मौसम में जाना संभव नहीं है तो आप सितंबर से अक्टूबर के बीच भी जा सकते हैं।

लद्दाख में घूमने लायक ये हैं बेहतरीन जगहें- 

लेह पैलेस
लद्दाख की राजधानी लेह में मौजूद लेह पैलेस यहां का मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. लेह पैलेस एक 9 मंजिला इमारत है जिसे सेंगगे नामग्यासने ने बनवाया था. लेह पैलेस की शानदार खूबसूरती देखने लायक है. अगर आप लद्दाख आए हैं तो यहां जरूर जाएं.

पैंगोंग लेक
लद्दाख की सबसे फेमस झीलों में से एक है पैंगोंग झील. 12 किलोमीटर लंबी ये झील इतनी बड़ी है कि इसका एक हिस्सा तिब्बत से जुड़ा है. अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर इस झील को देखने के लिए हर साल लाखों लोग यहां आते है.

गुरुद्वारा पत्थर साहिब
लद्दाख के मशहूर धार्मिक स्थलों में से एक है गुरुद्वारा पत्थर साहिब. गुरूद्वारे में एक अचल पत्थर है जिसे पवित्र माना जाता है. ऐसे में अगर आपको सुकून और शांति का अहसास करना है तो आप इस गुरूद्वारे में जरूर आएं. लद्दाख में इस जगह को बेहद ख़ास माना जाता है. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io