अमरनाथ यात्रा के लिए तैयार हो रहा बेस कैंप, सुरक्षा के लिहाज से 29 सीसीटीवी के साथ 4 बॉडी स्कैनर लगाये गये

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई और इस बैठक में एल जी मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे। यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए मैंन बेस कैंप तैयार कर लिया गया है। इस तैयारी के बीच किसी भी तरह की कोई घटना न हो उस पर सरकार ने अपनी नजर बनाए रखने के लिए बेस कैंप के आस पास तकरीबन 29 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। ये कैमरे हर तरह की गतिविधियों पर नजर बनाए रखेंगे।जम्मू में यात्री निवास भगवती नगर देश भर के तीर्थयात्रियों के लिए मुख्य बेस कैंप के रूप में कार्य करता है।

अमरनाथ यात्रा के लिए तैयार हो रहा बेस कैंप, सुरक्षा के लिहाज से 29 सीसीटीवी के साथ 4 बॉडी स्कैनर लगाये गये
Stop

अमरनाथ यात्रा 2023 : जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा को लेकर सरकार अपनी तरफ से किसी भी तरह की कोई कमी और चूक नहीं रहने देना चाहती है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है और इसके लिए कड़े इन्तेजाम किए जा रहे हैं। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई और इस बैठक में एल जी मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे। यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए मैंन बेस कैंप तैयार कर लिया गया है। इस तैयारी के बीच किसी भी तरह की कोई घटना न हो उस पर सरकार ने अपनी नजर बनाए रखने के लिए बेस कैंप के आस पास तकरीबन 29 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। ये कैमरे हर तरह की गतिविधियों पर नजर बनाए रखेंगे। 


जम्मू में यात्री निवास भगवती नगर देश भर के तीर्थयात्रियों के लिए मुख्य बेस कैंप के रूप में कार्य करता है। सुरक्षा के इन्तेजाम में लगे ऑफिसर के मुताबिक हाई डेफिनेशन 29 सीसीटीवी कैमरे 360 डिग्री घुमते हुए हर एक मुवमेन्ट पर 24 घण्टें नजर बनाए रखेंगे । साइट पर चार बॉडी स्कैनर तैनात किये जायेंगे ताकि कोई भी असमाजिक तत्व यात्रियों की भेष में सुरक्षा में किसी तरह का कोई सेन्ध न लगा पाये। 
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारियों की  समीक्षा बैठक लेते हुए टविट् किया कि 


“श्री अमरनाथ जी यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की।
तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और उन्हें सुगम दर्शन हो यह हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए सरकार अनेक कदम उठा रही है। अधिकारियों को ठहरने की उचित व्यवस्था, दवाइयाँ, ऑक्सीजन सिलिंडर सहित सभी आवश्यक सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिये।“

यात्री निवास के रसोई हॉल में लगाया गया AC
जम्मू के भगवती नगर क्षेत्र में स्थित यात्री निवास में पहली बार एक फूली एसी कमयूनिटी रसोई हॉल के अलावा बेस कैंप की सभी इमारतों और सेटअपों में क्लोज सर्किटेड फायर हाइड्रेंट सिस्टम लगाये जा रहे हैं। बेस कैंप 20 जून से पहले तैयार हो जाए, इसके लिए यहां मरम्मत, जीर्णोद्धार और फेसलिफ्टिंग का काम भी तेज गति से चल रहा है।

20 जून तक तैयार हो जाएगा यात्री निवास
एक ऑफिसर ने बताया कि, "यात्री निवास की मरम्मत और रिनोवेशन का काम सुचारू रूप से चल रहा है। फेसलिफ्टिंग तेज गति से चल रही है। हमें उम्मीद है कि यात्री निवास 20 जून तक तैयार हो जाएगा।" इस बार क्लोज सर्केटेड फायर हाइड्रेंट और एयर कंडीशन ईटिंग हॉल की शुरुआत के साथ सुविधाओं में और सुधार किया गया है।
उन्होंने कहा, "हमने तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए दो खाने के हॉल को पूरी तरह से वातानुकूलित बनाने के लिए प्रत्येक में 6 एसी (AC) लगाए हैं। हमने क्लोज सर्केटेड फायर हाइड्रेंट सिस्टम भी लगाए हैं।" बता दें कि तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे के एक जुलाई को यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले जम्मू बेस कैंप से रवाना होने की उम्मीद है।


सुरक्षा के पुख्ता इन्तेजाम 
सुरक्षा के लिहाज से पूरी यात्रा के रास्ते को अभेद किला बनाया जा रहा है। हर ओर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। किसी भी तरह की कोई घटना न हो इसलिए ड्रोन से पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है। सारी तैयारियों को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह देख रहे है और खुद एल जी मनोज सिन्हा इलाके का पूरा दौरा कर रहे है। यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं में कैसे बेहतरी लाई जाये इसके लिए एल जी खुद लोगों से मिलकर बातचीत कर रहे है।

Latest news

Powered by Tomorrow.io