Dal Aqua Cycling : डल झील में हुई एक्वा साइकलिंग की शुरुआत, बढ़ेगा टूरिज्म मिलेगा रोज़गार !
J&K Tourism : श्रीनगर की डल झील में एक्वा साइकलिंग की शुरुआत हो गयी है. टूरिज्म को बढ़ावा देने की कोशिश. टूरिस्ट्स ने डल झील में की एक्वा साइकलिंग. स्थानीय लोगों में भी ख़ुशी का माहौल. स्थानीय कारोबार में इज़ाफ़े की उम्मीद.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : टूरिस्ट्स और स्थानीय लोगों के लिए डल झील में एक्वा साइकलिंग (Aqua Cycling) की शुरुआत हो गई है. दरअसल, कश्मीर घाटी में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए श्रीनगर की डल झील में एक्वा साइकिलिंग शुरू की गई है ..
ऐसे में, एक्वा साइकिलिंग को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं . इससे पहले, यहां आने वाले टूरिस्ट्स केवल डल झील में शिकारा की सवारी करने पहुंचते थे .
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना कि इससे कश्मीर में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. उनका कहना है कि आजकल एक्वा साइकिल की सवारी के लिए, इस जगह पर बड़ी तादाद में टूरिस्ट आ रहे हैं.
गौरतलब है कि डल झील में एक्वा साइकलिंग की शुरूआत के बाद, झील के आस-पास के लोगों के लिए रोज़गार भी मिलना शुरू हो गया है.