Jammu Kashmir Tourism: कश्मीर में धार्मिक टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 75 नए डेस्टिनेशन चिह्नित, पिछले साल एक करोड़ सैलानी पहुंचे 'धरती के स्वर्ग'

Religious Tourism: जम्मू-कश्मीर प्रशासन कश्मीर की लोकल धार्मिक संस्कृति को दुनिया को दिखाने के लिए अपनी 75 धार्मिक डेस्टिनेशन को बढ़ावा दे रहा है. इसके अलावा अतिरिक्त 75 ऑफबीट डेस्टिनेशन, और 75 आध्यात्मिक टूरिस्ट डेस्टिनेशन को दुनिया के बीच पहुंचाने का निर्णय लिया गया है.

Jammu Kashmir Tourism: कश्मीर में धार्मिक टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 75 नए डेस्टिनेशन चिह्नित, पिछले साल एक करोड़ सैलानी पहुंचे 'धरती के स्वर्ग'
Stop

Top Tourist Places in J&K: जम्मू-कश्मीर प्रशासन कश्मीर की लोकल धार्मिक संस्कृति को दुनिया को दिखाने के लिए अपनी 75 धार्मिक डेस्टिनेशन को बढ़ावा दे रहा है. गौरतलब है कि पिछले साल यानि साल 2022 में लगभग एक करोड़ सैलानी पहुंचे जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इस बात की पुष्टि जश्न-ए-अदब-सांस्कृतिक कारवां कार्यक्रम के दौरान टूरिज्म सेक्रेट्री सैयद आबिद रशीद शाह ने बताया कि इस साल घाटी में आने वाले टूरिस्ट्स की तादाद में कई गुना इजाफा हुआ है. 

G-20 बैठक बनी गेम चेंजर

टूरिज्म सेक्रेट्री सैयद आबिद ने कश्मीर में विदेशी सैलानियों के कश्मीर आगमन पर, बीते दिनों श्रीनगर में आयोजित हुई G-20 बैठक को गेम चेंजर बताया है. आबिद रशीद शाह ने बताया कि घाटी में मौजूद बहुत से ऑफबीट डेस्टिनेशन को बढ़ावा देने वाले सरकार की कोशिशे रंग ला रही हैं. उन्होंने बताया कि कश्मीर की लोकल धार्मिक और सामाजिक संस्कृति को दुनिया के सामने लाने के लिए प्रशासन ने अकेले घाटी में 75 ऑफबीट डेस्टिनेशन पर डेवलपमेंट किया है.  इसके अलावा अतिरिक्त 75 ऑफबीट डेस्टिनेशन, और 75 आध्यात्मिक टूरिस्ट डेस्टिनेशन को दुनिया के बीच पहुंचाने का निर्णय लिया गया है. 

कश्मीर के कारिगरों का फायदा

टूरिज्म सेक्रेट्री सैयद आबिद ने कश्मीर के अनदेखी और अनजान ऑफबीट जगहों की शानदार खूबसूरती और कश्मीर की सांस्कृतिक समृद्धि को दुनिया भर में मशहूर करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी बताया. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सैलानियों को कश्मीर आने के लिए बढ़ावा देने को लेकर यहां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मार्ट को मदद की अपील की है.  उन्होंने कहा कि प्रशासन एक कारीगर समर्थक नीति पर काम कर रहा है. जिसके जरिए कश्मीर के लोकल कारीगरों को फाएदा होगा. उसके लिए उन्हें अपनी कारीगरी से ऐसे सामान तैयार करने हैं जिन्हें विदेशी सैलानी खरीदना पसंद करते हैं. इससे न केवल घाटी में विदेशी टूरिस्ट की तादाद बढ़ेगी बल्कि कारिगरों की आमदनी में भी इजाफा होगा.

टूरिज्म टीम ने अहमदाबाद में ली ट्रेनिंग

सैयद आबिद रशीद शाह ने बताया कि टूरिज्म डिपार्टमेंट की एक टीम अहमदाबाद पहुंची. जहां उन्होंने टूरिज्म से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और ट्रेनिंग हासिल की. इससे पहले भी एक टीम चेन्नई और कोचीन का दौरा कर चुकी है. जहां उन्होंने टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए  की जा रही कोशिशों की जानकारी हासिल की. प्रशासन की तरफ से की जा रहीं इन कोशिशों के जरिये ये उम्मीद की जा रही है कि इस साल भी पर्यटकों रिकॉर्ड तोड़ आमद होगी...

Latest news

Powered by Tomorrow.io