Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर की यह शानदार जगह है 'वाटर स्पोर्ट्स' का हब, जानिए इस ख़ूबसूरत जगह के बारे में?

एडवेंचर के शौकीन टूरिस्टों के बीच यह जगह काफी मशहूर हो रही है. और धरती के स्वर्ग जम्मू-कश्मीर में एडवेंचर के लिए बहुत सी जगहें हैं जहां जाकर आपका दिल खु़श हो जाएगा.

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर की यह शानदार जगह है 'वाटर स्पोर्ट्स' का हब, जानिए इस ख़ूबसूरत जगह के बारे में?
Stop

कश्मीर: अगर आप जम्मू-कश्मीर में वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो यहां मौजूद एक बेहद ख़ूबसूरत सी ऑफबीट डेस्टिनेशन आपके लिए एकदम परफेक्ट जगह है. देश के हर एक कोने से यहां आने वाले टूरिस्ट की वजह से यह जगह वाटर स्पोर्ट्स के हब में तब्दील हो रही है. यह ख़ूबसूरत जगह जम्मू इलाके़ में है. एडवेंचर के शौकीन टूरिस्टों के बीच यह जगह काफी मशहूर हो रही है. जम्मू-कश्मीर का टूरिज्म डिपार्टमेंट भी इस जगह को प्रमोट करने में जुटा हुआ है.

क्या है इस जगह का नाम?

Canoing in Basohali, Jammu and Kashmir, Kathua, Water Sports in kashmir
बशोली या बसोहली के नाम से मशहूर ये जगह जम्मू के कठुआ में मौजूद एक शहर है. समुद्र तल से 1876 फुट की ऊंचाई पर मौजूद यह शहर रावी नदी के किनारे बसा है. मौजूदा वक़्त में यह बेहद ही खू़बसूरत जगह टूरिस्टों द्वारा वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए काफी पसंद की जा रही है. इसके अलावा बशोली अपनी ख़ास तरह की चित्रकला के लिए भी मशहूर है, जिसे इसकी ख़ासियत के चलते जीआईटी टैग भी मिल चुका है. बशोली के कलाकारों की बनाई गईं पेंटिंग दुनियाभर में मशहूर हैं. बशोली का सूर्योदय और सूर्यास्त का नज़ारा बड़ा ही शानदार दिखता है. रावी नदी के किनारे बैठकर आप कुदरती सुंदरता को निहार सकते हैं. बशोली को कश्मीर का मिनी गोवा भी कहा जाता है, क्योंकि बशोली नदी के किनारे समुद्र के बीच जैसा फील आता है. नदी के किनारे अपने परिवार के साथ पिकनिक मना सकते हैं और जब आप यहां घूमने आए ही हैं तो बशोली का पूर्थू बीच जाना न भूलें.

कश्मीर में वाटर स्पोर्ट्स की दूसरी जगहें

Canoying In Dal Lake, Jammu and Kashmir,

वैसे भी धरती के स्वर्ग जम्मू-कश्मीर में टूरिस्ट कई जगहों की सैर कर सकते हैं. आप श्रीनगर की मशहूर डल झील में बोटिंग का मज़ा ले सकते हैं. जम्मू की प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं. जम्मू-कश्मीर के पटनीटॉप में टूरिस्ट पैराग्लाइडिंग कर एडवेचर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं. हिमालय में बर्फ से ढकी चोटियों पर स्कींग और ट्रैकिंग का मज़ा ले सकते हैं. श्रीनगर से करीब 95 किलोमीटर दूर पहलगाम की लिद्दर झील पहुंचकर आप रिवर राफ्टिंग का अनुभव ले सकते हैं.

Latest news

Powered by Tomorrow.io