CRPF Pulwama: CRPF के मैत्री वॉलीबॉल टूर्नामेंट में पुलवामा के खिलाड़ियों ने दिखाया दम...

Maitri Volleyball Tournament: CRPF 182बीएन ने पुलवामा जिले में अपनी तरह का पहला मैत्री वॉलीबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया. टूर्नामेंट का फाइनल मैच पुलवामा के गुडूरा में मौजूद खेल के मैदान (playfield Gudoora Pulwama) में मुंघामा (Munghama) और गुसू (Gusoo) की टीमों के बीच खेला गया. जिसमें मुंघामा ने 4 अंकों से मैत्री वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया.

CRPF Pulwama: CRPF के मैत्री वॉलीबॉल टूर्नामेंट में पुलवामा के खिलाड़ियों ने दिखाया दम...
Stop

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बल (Security Forces) स्थानीय खिलाड़ियों को एक बेहतर प्लेटफॉर्म देने के लिए के लिए जिले के अलग-अलग इलाकों में रेग्यूलर तौर पर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन करा रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय रिज़र्व सुरक्षा बल (CRPF) की 182 बटालियन ने पुलवामा जिले में अपनी तरह का पहला मैत्री वॉलीबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया.

CRPF की 182वीं बटालियन ने जिला पुलवामा के गुडूरा इलाके में एक वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया, जिसमें पुलवामा के अलग-अलग इलाकों से कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया.

आपको बता दें कि इससे पहले भी सीआरपीएफ की 182वीं बटालियन ने पुलवामा जिले के तहाब और लस्सीपोरा इलाके में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया था और तीसरा गुडोरा इलाके में आयोजित किया गया था.

गौरतलब है कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच पुलवामा के गुडूरा में मौजूद खेल के मैदान (playfield Gudoora Pulwama) में मुंघामा (Munghama) और गुसू (Gusoo) की टीमों के बीच खेला गया. जिसमें मुंघामा ने 4 अंकों से मैत्री वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया.

इसके बाद, गुडूरा स्पोर्ट्स फील्ड में कार्यक्रम के समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया गया.

वहीं, स्थानीय लोगों और क्षेत्र के खिलाड़ियों ने कड़ाके की ठंड में स्थानीय खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने के लिए ऐसे टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए CRPF की 182 बटालियन को धन्यवाद दिया.
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io