Paris Olympics: जम्मू कश्मीर की ये लड़की ओलंपिक में करेगी भारत का नाम रौशन, मिली बड़ी जिम्मेदारी !

First Indian Women as Jury Member : ओलंपिक गेम्स में बतौर ज्यूरी मेंबर करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व. ओलंपिक में ज्यूरी मेंबर बनने वाली पहली भरतीय महिला खिलाड़ी.

Paris Olympics: जम्मू कश्मीर की ये लड़की ओलंपिक में करेगी भारत का नाम रौशन, मिली बड़ी जिम्मेदारी !
Stop

Jammu and Kashmir : एक बार फिर से जम्मू कश्मीर की लड़की ने विश्व स्तर पर भारत का नाम रौशन किया है. दरअसल, जम्मू कश्मीर से ताल्लुक रखने वाली बिलक़िस मीर को पेरिस ओलंपिक्स में बड़ी अहम जिम्मेदारी मिली है. बता दें कि पेरिस में होने वाले समर ओलंपिक में, बिलक़िस बतौर jury member भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के नौजवान लड़के लड़कियां विश्व स्तर पर भारत का नाम रौशन कर रहे हैं. अब इस कड़ी में कश्मीर की बिलक़िस मीर का भी नाम जुड़ गया है. 

ये खबर तब सामने आई जब इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) द्वारा जम्मू-कश्मीर प्रशासन को बिलक़िस मीर का Appointment letter भेजा गया. जिसमें उन्हें पेरिस ओलंपिक्स में ज्यूरी मेंबर सिलेक्ट किया गया है. 

आपको बता दें कि साल 1998 में बतौर canoeist अपने करिअर की शुरूआत करने वाली बिलक़िस मीर एक शानदार खिलाड़ी हैं. वे अपने खेल के दम पर दुनिया भर में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. 

बिलकिस मीर ने साल 2008 में ज्यूरी मेंबर बनने वाली परीक्षा पास की. जिसके बाद , चीन के Hangzhou में होने वाले Asian Games में बिलक़िस मीर को बतौर ज्यूरी मेंबर चुना गया. जहां, ज्यूरी पैनल में उनके निर्णयों और काम को लेकर उन्हे काफी तारीफ हांसिल हुई. 

Bilquis Mir घाटी में वॉटर स्पोर्टस को बढ़ावा देने के लिए भी कार्य करती रही हैं. इसके साथ ही वे Indian Kayaking and Canoeing association में बतौर ज्यूरी मेंबर कार्यरत हैं. 

वहीं, पेरिस ओलंपिक में बतौर ज्यूरी मेंबर Appoint होने वाली बिलकिस मीर भारत की पहली महिला बन गई हैं. ऐसे में ओलंपिक के ज्यूरी मेंबर का टिकट मिलने पर, बिलक़िस कहती हैं कि ये उनके या किसी भी खिलाड़ी के लिए उसके सपनों का सच हो जाने जैसा है. बिलक़िस कहती हैं की ओलंपिक्स में ज्यूरी मेंबर चुने जाना मेरे लिए  एक ‘ultimate destination’ है. 

बता दें कि फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक समर ओलंपिक आयोजित होगें. इस दौरान, जम्मू कश्मीर की बिलक़िस मीर बतौर Jury Member भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.  

Latest news

Powered by Tomorrow.io