Asia Cup 2023: श्रीलंका ने बंगलादेश को हरा सुपर-4 के लिए बढ़ाए कदम, देखें पॉइंट्स टेबल का हाल

Asia Cup 2023 Points Table: एशिया कप के दूसरे मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट के साथ करारी शिकस्त दी. अपनी बेहतरीन जीत के साथ श्रीलंका ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई.

Asia Cup 2023: श्रीलंका ने बंगलादेश को हरा सुपर-4 के लिए बढ़ाए कदम, देखें पॉइंट्स टेबल का हाल
Stop

Asia Cup 2023 BAN vs SL Match: एशिया कप का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट में अब तक 2 मैच खेले गए हैं, जिनमें से पहला पाकिस्तान और दूसरा श्रीलंका ने जीत लिया. गौरतलब है कि एशिया कप का आगाज ग्रुप-ए की पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ खेला था. पाकिस्तान ने अपने इस मैच में नेपाल को 238 रनों के साथ रौंद दिया. जिसके साथ पाकिस्तान ग्रुप-ए की अंत तालिका में पहले स्थान पर काबिज है. इसके साथ ही पाकिस्तान ने सुपर-4 में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.

आपको बता दें कि, बीत 31 अगस्त को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. लो-स्कोरिंग मुकाबला होने के बावजूद भी ये मैच दर्शकों के लिए पैसा वसूल रहा. बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले ही मैच में श्रीलंका ने 5 विकेट के साथ बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही श्रीलंका प्वॉइंट्स टेबल में 2 अंकों और 0.951 की नेट रनरेट के साथ ग्रुप-बी में अव्वल है. इसके साथ ही ग्रुप-बी में अफगानिस्तान दूसरे नंबर पर काबिज है तो बांग्लादेश तीसरे स्थान पर पहुंच गया.  

अगली भिड़ंत भारत बनाम पाकिस्तान

एशिया कप में ग्रुप-ए का अगला मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार 2 सितंबर को खेला जाएगा. अगर पाकिस्तान अपने दूसरे मुकाबले में जीतने में कामयाब रहता है तो पाकिस्तान की सुपर-4 में पहुंचना पक्का हो जाएगा. वहीं भारत भी जीत के साथ एशिया कप में अपना आगाज करना चाहेगा. इसके साथ ही नेपाल की भी नजरें भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर रहने वाली हैं.

वहीं ग्रुप-बी में होने वाला अगला मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जाना है. रविवार 3 सितंबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में मैच कांटे की टक्कर होने वाली है. ऐसे में अगर बांग्लादेश फिर से हार जाता है तो उसे एशिया कप से बाहर जाने का रास्ता देखना पड़ेगा. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io