Khanyar Assembly Seat : ख़ान्यार VIP सीट पर 5वीं बार जीत की फ़िराक में अली मोहम्मद सागर !

Jammu Kashmir Assembly Intakhab 2024 : साल 1996 से ही नेशनल कॉन्फ्रेंस के सीनियर लीडर अली मोहम्मद सागर इस सीट की नुमाइंदगी कर रहे हैं. अली मोहम्मद सागर लगातार पांचवी बार जीत के इरादे से मैदान में हैं. खान्यार असेंबली हल्के में कुल 91,226 वोटर्स हैं.

Khanyar Assembly Seat : ख़ान्यार VIP सीट पर 5वीं बार जीत की फ़िराक में अली मोहम्मद सागर !
Stop

Jammu and Kashmir : श्रीनगर जिले के आठ असेंबली हल्कों में जो सीट VIP मानी जाती है उनमें खान्यार असेंबली भी शामिल है. इस असेंबली हल्के को शहर ए खास का शाहदरा यानी गेटवे भी कहा जाता है. इस इलाके को श्रीनगर की कदीम रवायत और विरासत का गहवारा भी कहते हैं. हालिया बरसों में इस इलाके में कई नुमायां तब्दीली हुई है. 

दरअसल, साल 1996 से ही नेशनल कॉन्फ्रेंस के सीनियर लीडर अली मोहम्मद सागर इस सीट की नुमाइंदगी कर रहे हैं. अली मोहम्मद सागर लगातार पांचवी बार जीत के इरादे से मैदान में हैं. खान्यार असेंबली हल्के में कुल 91,226 वोटर्स हैं. 

खास बात ये है कि इस असेंबली हल्के में महिला वोटर्स की तादाद मर्दों से ज्यादा है. यहां तकरीबन 45,407 मर्द जबकि  45,816 महिला वोटर्स हैं. इसके अलावा 3 ट्रांसजेंडर वोटर्स भी है. 

वहीं, चुनाव आयोग की ओर से असेंबली हल्के में कुल 126 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जिनमें 122 शहरी और चार देही इलाकों में हैं. 

खान्यार सीट से इस बार दस उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां मेन मुकाबला अली मोहम्मद सागर और पीडीपी के तफज्जुल मुश्ताक के बीच है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके से ऐसा नुमाइंदा असेंबली में जाना चाहिए जो लोगों की मुश्किलात और उनकी जरूरतों को समझ कर उन्हें दूर करने की कोशिश करे. 

आपको बता दें कि अली मोहम्मद सागर के बेटे सलमान सागर को नेशनल कॉन्फ्रेंस ने हजरतबल सीट से उम्मीदवार बनाया है. जबकि हब्बाकदल से शमीम फिरदौस जीत की हैट्रिक लगाने की फिराक में है...

Latest news

Powered by Tomorrow.io