Lal Chowk Assembly : लाल चौक असेंबली सीट पर कड़ा मुक़ाबला, NC-PDP-BJP होंगे आमने सामने !

Jammu Kashmir Assembly Intakhab 2024 : परिसीमन से पहले सोनावार और अमीराकदल असेंबली हल्के को खत्म कर अब लाल चौक और छन्नाबल असेंबली सीट बनाई गई है. 2014 में अमीरकदल से पीडीपी के टिकट पर जीत अल्ताफ बुखारी 2024 के इलेक्शन में छन्नापोरा से जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के उम्मीदवार हैं.

Lal Chowk Assembly : लाल चौक असेंबली सीट पर कड़ा मुक़ाबला, NC-PDP-BJP होंगे आमने सामने !
Stop

Jammu and Kashmir : परिसीमन के बाद वजूद में आई लाल चौक असेंबली सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और बीजेपी के बीच त्रीकोणीय मुकाबला है. बीते दिनों पीएम मोदी ने इसी असेंबली हल्के में रैली कर लोगों से बीजेपी उम्मीदवार इंजीनियर एजाज हुसैन को जिताने के अपील की थी. 

हालांकि, परिसीमन से पहले सोनावार और अमीराकदल असेंबली हल्के को खत्म कर अब लाल चौक और छन्नाबल असेंबली सीट बनाई गई है. 2014 में अमीरकदल से पीडीपी के टिकट पर जीत अल्ताफ बुखारी 2024 के इलेक्शन में छन्नापोरा से जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के उम्मीदवार हैं. 

बता दें कि सोनावार से 2014 में उमर अब्दुल्लाह को हराकर पीडीपी के अशरफ मीर ने जीत हासिल की थी. लाल चौक असेंबली हल्के में कुल 1,07,199 वोटर्स हैं. इनमें  53,425 मर्द ,  53,773 महिला और एक ट्रांसजेंडर वोटर है. 

वहीं, पोलिंग के लिए असेंबली हल्के में 137 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. इनमें 115 शहरी इलाकों में जबकि 22 देही इलाके में है. चिनार बाग में पिंक, गुरूबाग में माजूर और बुजुर्गों , कुर्सु पादशाही में यूथ जबकि बल्हामा में ग्रीन बूथ कामय किया गया है. इस सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने एहसान परदेसी और पीडीपी ने जुहैब यूसुफ मीर को टिकट दिया है...

Latest news

Powered by Tomorrow.io