Sartaj Madni : मेंढर में PDP उम्मीदवार के समर्थन में सरताज मदनी की चुनावी रैली !
Jammu Kashmir Assembly Intakhab 2024 : मेंढर में पीडीपी उम्मीदवार नदीम खान के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि तरक्की और डेवलपमेंट से ज्यादा अवाम के लिए बाइज्जत और पुरअमन जिन्दगी ज्यादा अहमियत रखती है.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में चुनाव प्रचार के बीच सियासी लीडर्स एक दूसरे पर छींटाकसी कर रही है. ऐसे में, पीडीपी के सीनियर लीडर सरताज मदनी ने कहा कि इस चुनाव में जम्मू कश्मीर की अवाम उन पार्टियों को सबक सिखाएगी, जिन्होंने उनके वकार और इज्जते नफ्स को चोट पहुंचाने की कोशिश की है.
मेंढर में पीडीपी उम्मीदवार नदीम खान के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि तरक्की और डेवलपमेंट से ज्यादा अवाम के लिए बाइज्जत और पुरअमन जिन्दगी ज्यादा अहमियत रखती है.
वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पीडीपी के दौर में जम्मू कश्मीर की तरक्की के साथ ही अवाम का वकार और इज्जत भी महफूज थी.
गौरतलब है कि पीडीपी ने मेंढर असेंबली सीट से एक बार फिर मारूफ खान को टिकट दिया है. 2014 की तरह उनका मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस के जावेद राना से होगा. जिन्होने पिछले इलेक्शन में मारूख खान को 9 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी थी...