Asia Cup 2023 Final Scenario: श्रीलंका Vs पाकिस्तान मुकाबले में हो गई बारिश, तो भारत किसके साथ खेलेगा फाइनल???

SL Vs PAK Asia Cup Super- 4: सुपर- 4 की प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर श्रीलंका. आगर पाकिस्तान को खेनलना है फाइनल तो लंका को हराना ही एक रास्ता.

Asia Cup 2023 Final Scenario: श्रीलंका Vs पाकिस्तान मुकाबले में हो गई बारिश, तो भारत किसके साथ खेलेगा फाइनल???
Stop

Asia Cup 2023: एशिया कप में भारत ने 12 सितंबर की शाम श्रीलंका को 41 रन से रौंद दिया. भारत ने सुपर- 4 के दूसरे मुकाबले में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. इसी के साथ भारतीय टीम सबस पहले फाइनल में पहुंचने वाली टीम बन गई है. वहीं मंगलवार को कुलदीप यादव ने 9.3 ओवर में 4 विकेट झटके तो रविंद्र जडेजा ने भी अपने 10 ओवर में 2 विकेट चटकाकर सिर्फ 33 रन ही दिए. इसी के साथ भारतीय गेंदबाजों ने केवल 41.3 ओवर में ही श्रीलंकान टीम को केवल 172 रन पर समेट दिया.

क्या फाइनल में होगा भारत-पाकिस्तान?

ऐसे में भारत और पाकिस्तान के फैंस फाइनल मैच का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं. दोनों ही देशों के दर्शक फाइन में भारत और पाकिस्तान के बीच महाभारत देखना चाहते हैं. इसे देखते हुए सबकी निगाहें श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाले सुपर-4 मैच पर टिकी हुई हैं. 

अगर बारिश हुई तो क्या होगा?

आपको बता दें कि श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाला ये अहम है क्योंकि यहीं दोनों टीमों का भविष्य तय करेगा. रही बात बांग्लादेश की तो वे सुपर-4 मुकाबलों में लगातार 2 हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मुकाबला निर्णायक साबित होगा. अगर इस मुकाबले में बारिश की वजह से कोई खलल पड़ता है और किसी तरह से मैच रद्द हो जाता है, तो श्रीलंका और पाकिस्तान में से वही फाइनल में जाएगा जिसकी नेट रन रेट ज्यादा होगी. 

क्या कहती है प्वॉइंट्स टेबल?

गौरतलब है कि भारत अपने लगातार दो मुकाबलों में बहतरीन जीत के साथ नेट रन रेट के मामले में भी सबसे ऊपर है. वहीं 2 मैचों में से 1 में जीत के साथ श्रीलंकन टीम सुपर-4 में -0.200 की नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर बरकरार है. तो पाकिस्तान भी केवल -1.892 की रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर है. ऐसे में अगर श्रीलंका और पाकिस्तान मुकाबला बारिश के चलते रद्द होते है तो श्रीलंका फाइनल में पहुंच सकता है. जिसका साफ मतलब है कि, एशिया कप में भारत-पाकिस्तान फाइनल मुकाबला (IND vs PAK Asia Cup 2023 Final) केवल इच्छा बनकर कर रह जाएगा.

एशिया कप का अब तक का इतिहास

इसके अलवा अगर एशिया कप के इतिहास की बात की जाए तो अब तक के सभी टूर्नामेंट्स में भारत ने सबसे ज्यादा 6 खिताब हांसिल करने का रिकार्ड अपने नाम कर रखा है. वहीं श्रीलंका भी अपनी 5 खिताबी जीत के साथ दूसरे नंबर पर है. तो वहीं पाकिस्तान अब तक केवल 2 ही बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम कर सका है. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io