Lok Sabha Elections : लद्दाख लोकसभा सीट पर भी होगा त्रिकोणीय मुकाबला ? ये हैं दावेदार...
Ladakh Lok Sabha Seat : लद्दाख लोकसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर. सेरिंग नामग्याल कांग्रेस के उम्मीदवार...
Latest Photos


Ladakh : इस बार, लद्दाख लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार ताशी ग्यालसन, कांग्रेस प्रतिनिधि सेरिंग नामग्याल और निर्दलीय उम्मीदवार हाजी हनीफा जान के बीच मुकाबला होगा. सूत्रों के मुताबिक, हाजी हनीफा जान को नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा कारगिल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भी समर्थन मिल रहा है.
वहीं, सोमवार को पर्चा वापस लेने का आखिरी दिन है. बता दें कि लद्दाख सीट पर, अब तक कुल 6 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया था. जिनमें से जांच के बाद एक उम्मीदवार का पर्चा खारिज कर दिया गया. जबकि सज्जाद हुसैन और काचो मोहम्मद फिरोज ने हाजी हनीफा जान के हक़ में अपना पर्चा वापस लेने का एलान कर दिया है.