Kargil Mini Marathon : 25वें कारगिल विजय दिवस पर इंडियन आर्मी ने किया मिनी मैराथन का आयोजन !
Kargil Vijay Diwas : ख्री सुलतान चू स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू हुई ये मैराथन 5 किलोमीटर का सफर तय कर वापस स्टेडियम पर आकर ख़त्म हुई. इस मौक़े पर, कारगिल के डिप्टी कमिश्नर श्रीकांत सूसे के अलावा 121 इंफैन्ट्री ब्रिगेड के कमांडर, ब्रिगेडियर प्रथीत प्रशार मौजूद रहे.
Latest Photos
Ladakh : 25वें कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में इंडियन आर्मी की ओर से मिनी मैराथन का आयोजन किया गया. जिसमें 15 से 18 साल तक के 316 बच्चों ने हिस्सा लिया.
बता दें कि ख्री सुलतान चू स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू हुई ये मैराथन 5 किलोमीटर का सफर तय कर वापस स्टेडियम पर आकर ख़त्म हुई. इस मौक़े पर, कारगिल के डिप्टी कमिश्नर श्रीकांत सूसे के अलावा 121 इंफैन्ट्री ब्रिगेड के कमांडर, ब्रिगेडियर प्रथीत प्रशार मौजूद रहे.
गौरतलब है, ब्वायज़ कैटगरी में 15 मिनट 24 सेकंड में मैकाथन ख़त्म करने वाले जाफर अली ने पहला मकाम हासिल किया. वहीं गर्ल्स कैटगरी में ज़ैनब बानो ने पहला मकाम हासिल किया. साथ ही, प्रोग्राम की समाप्ति पर डिप्टी कमिश्नर ने यूटी में अलग-अलग एक्टिविटीज़ के आयोजन के लिए इंडियन आर्मी की जमकर तारीफ़ की.
वहीं, खिलाड़ियों ने भी आर्मी का शुक्रिया अदा कर भविष्य में भी इस तरह के प्रोग्राम का आयोन कराए जाने की ख्वाहिश ज़ाहिर की...