Loan Limits : लद्दाख में हिल डेवलपमेन्ट से लोन लिमिट बढ़ाने की अपील...

LAHDC on Loan : कारिगल में लोन मेले में लोगों को संबोधित करते हुए डॉक्टर अखून ने कहा कि अकलियती तब्के के लोगों को माली एतबार से मजबूत करने और उनकी जिन्दगी में बदलाव लाने में लोन स्कीम अहम किरदार अदा कर रही है.

Loan Limits : लद्दाख में हिल डेवलपमेन्ट से लोन लिमिट बढ़ाने की अपील...
Stop

Ladakh : कारगिल हिल डेवलपमेंट काउंसिल के चीफ एक्जीक्यूटिव काउंसलर डॉक्टर जाफर अखून ने मालियाती एदारों से अकलियती तब्कों की फलाह बहबूद के लिए लोन लिमिट को बढ़ाने की अपील की. दरअसल, कारिगल में लोन मेले में लोगों को संबोधित करते हुए डॉक्टर अखून ने कहा कि अकलियती तब्के के लोगों को माली एतबार से मजबूत करने और उनकी जिन्दगी में बदलाव लाने में लोन स्कीम अहम किरदार अदा कर रही है. 

आपको बता दें कि लोन मेले का उद्घाटन जेके एंड लद्दाख फाइनेंस कारपोरेशन और नेशनल माइनॉरिटी डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कारपोरेशन की ओर से किया गया था. सैयद मेहदी मेमोरियल हॉल में आयोजित लोन मेले में चीफ एक्जीक्यूटिव काउंसलर के अलावा अलग-अलग काउंसिल हल्कों के काउंसलर, पूर्व चीफ एक्जीक्यूटिव काउंसरल फिरोज खान और एडीसी कारगिल के अलावा बड़ी तादाद में सिख और अन्य अकलियती तब्के के लोगों ने हिस्सा लिया. 

वहीं, इस मौके पर लोगों को मुख्तलिफ लोन स्कीम की भी जानकारी दी गई. CEC ने कारपोरेशन पर जोर दिया कि सब डिवीजन और ब्लॉक स्तर पर ही इस तरह के जागरुकता कैम्प और लोन मेले का आयोजन किया जाए.   
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io