LAHDC Kargil : डॉ. जाफ़र ने ज़ोजिला एक्सिस की जांच, सड़क बनी कनेक्टिविटी की जान !

Zoji la Axis Inspection : डॉ. मोहम्मद जाफ़र अखून ने आज ज़ोजिला एक्सिस का निरीक्षण किया. उन्होंने ऊँचे पहाड़ी रास्ते पर वाहनों की आवाजाही के हालात का मूल्यांकन किया. निरीक्षण के दौरान, सड़क की हालत साफ और सुरक्षित पाई गई.

LAHDC Kargil : डॉ. जाफ़र ने ज़ोजिला एक्सिस की जांच, सड़क बनी कनेक्टिविटी की जान !
Stop

Jammu and Kashmir : LAHDC कर्गिल के चेयरमैन और चीफ एक्जीक्यूटिव काउंसलर, डॉ. मोहम्मद जाफ़र अखून ने आज ज़ोजिला एक्सिस का निरीक्षण किया. उन्होंने ऊँचे पहाड़ी रास्ते पर वाहनों की आवाजाही के हालात का मूल्यांकन किया. निरीक्षण के दौरान, सड़क की हालत साफ और सुरक्षित पाई गई. 

बता दें कि यह रास्ता लद्दाख और जम्मू-कश्मीर को जोड़ता है. डॉ. जाफ़र ने प्रोजेक्ट बीकन और प्रोजेक्ट विजयक के ऑफिसर कमांडिंग से मुलाकात की. उन्होंने दोनों टीमों की मेहनत की तारीफ की. उन्होंने कहा, "सड़क अभी साफ है और अच्छी स्थिति में है." यह कामयाबी प्रोजेक्ट बीकन, विजयक और स्थानीय मजदूरों की लगातार कोशिशों का नतीजा है. 

डॉ. जाफ़र ने कठोर मौसम में काम कर रहे मजदूरों से मुलाकात की. मजदूर ठंड और बर्फबारी के बीच भी लगातार अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सड़क की स्थिति बेहतरीन है क्योंकि सभी टीमों ने मिलकर काम किया है.

LAHDC कर्गिल सड़क पर ट्रैफिक की आवाजाही जारी रखने के लिए लगातार काम कर रहा है. यह सड़क स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों के लिए बेहद अहम है. प्रोजेक्ट बीकन और विजयक की टीम ने कठिनाईयों के बावजूद बेहतर काम किया. उनकी कोशिशों से ज़ोजिला एक्सिस का रास्ता साफ और सुगम बना हुआ है. 

इस कामयाबी से इलाके में आर्थिक, सामाजिक और सुरक्षा संबंधित सुधार मुमकिन हुए हैं. प्रशासन ने भी सभी संबंधित विभागों से सहयोग की अपील की है. डॉ. जाफ़र ने कहा, "हमारा लक्ष्य है कि सड़क हमेशा खुली रहे." यह पहल न केवल यातायात सुविधा में सुधार लाती है, बल्कि इलाके की एकता का भी प्रतीक है. 

वहीं, स्थानीय जनता ने इस कामयाबी पर खुशी जताई है. प्रशासन के मुताबिक, जब तक मौसम अनुकूल रहेगा सड़क खुली रहेगी. यह उपलब्धि इलाके में विकास की नई उम्मीद लेकर आई है. 

डॉ. जाफ़र ने कहा कि हम मिलकर कठिनाइयों का सामना करेंगे और तरक्की की राह पर अग्रसर रहेंगे...

Latest news

Powered by Tomorrow.io