Ladakh lok Sabha : पूरे दमख़म के साथ मैदान में उतरे हाजी हनीफ़ा, लद्दाख सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला !

Haji Hanifa Jan : लोकसभा चुनाव - 2024 में चुनाव प्रचार ने पकड़ा ज़ोर. रैली, जनसभा और रोड शो का सिलसिला जारी. पूरे दमख़म के साथ मैदान में उतरे हाजी हनीफ़ा.

Ladakh lok Sabha : पूरे दमख़म के साथ मैदान में उतरे हाजी हनीफ़ा, लद्दाख सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला !
Stop

Ladakh : लद्दाख लोकसभा सीट के लिए चुनावी प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है. बता दें कि इस सीट पर 20 मई को पांचवे चरण की वोटिंग होनी है. चुनावी मैदान में यहां केवल तीन उम्मीदवार हैं. बीजेपी के ताशी ग्यालसन और कांग्रेस के सेरिंग नामग्याल. उनके अलावा हाजी हनीफा जान भी मैदान में हैं. जो, बतौर निर्दलीय उम्मीदवार अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं. 

बता दें कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की कारगिल जिला यूनिट, हाजी हनीफा जान का समर्थन कर रही है. जिसके चलते, हाजी हनीफा भी पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में है. 

वहीं, शुक्रवार को उन्होंने ताइसुरू में एक पब्लिक रैली की. हाजी हनीफा की इस रैली में कारगिल हिल डेवलपमेंट काउंसिल के पूर्व और मौजूद चीफ एक्जीक्यूटिव काउंसलर डॉक्टर जाफर अखून और फिरोज खान भी मौजूर रहे. उनके अलावा, कई मौजूदा काउंसलर्स ने भी इस रैली में शिरकत की. हाजी हनीफा के समर्थकों ने वोटर्स से उन्हें जिताने की अपील की. गौरतलब है कि इस रैली में बड़ी तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया. 

आपको बता दें कि हाजी हनीफा जान की उम्मीदवारी को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस दो धड़ों में बंट चुकी है. आला कमान की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन का एलान के बाद, कारगिल जिला यूनिट के सभी कार्यकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस से इस्तीफा दे दिया...

Latest news

Powered by Tomorrow.io