Weather News : पिछले 24 घंटों से कारगिल में जारी है बर्फबारी !
Kargil Snowfall : स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने बताया कि बर्फबारी के चलते उनकी व्यापार पर काफी असर पड़ रहा है. हालांकि, बीते कई दिनों लद्दाख की जनता को बर्फबारी का इंतेजार था. बर्फबारी के बाद लोग काफी खुश हैं. साथ ही आने वाले वक्त में प्रदेश के किसानों को भी इस बर्फबारी का फायदा हो सकता है.
Latest Photos
Ladakh : लद्दाख के कारगिल में बर्फबारी जारी है. शुक्रवार दोपहर से शहर में हो रही तेज बर्फबारी से आम जनता पर काफी असर पड़ रहा है. बर्फबारी के चलते मार्केट और ट्रांसपोर्ट भी प्रभावित है. जहां, बाज़ार काफी देर से खुल रहे हैं, तो बहुत सी दुकानें बंद हैं. वहीं, पैसेंजर गाड़ियां भी काफी कम दिखाई दे रही हैं.
बता दें, केसर टीवी से बात करते हुए स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने बताया कि बर्फबारी के चलते उनकी व्यापार पर काफी असर पड़ रहा है. हालांकि, बीते कई दिनों लद्दाख की जनता को बर्फबारी का इंतेजार था. बर्फबारी के बाद लोग काफी खुश हैं. साथ ही आने वाले वक्त में प्रदेश के किसानों को भी इस बर्फबारी का फायदा हो सकता है.
वहीं, कारगिल जिला प्रशासन भी इस बर्फबारी को हटाने में जुट गया है. शहर की मेन मार्केट और अन्य इलाकों में बर्फ हटाने का काम जारी है ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.