Advisory for Tourists : तीर्थयात्रियों के लिए ट्रैफिक पुलिस की नई एडवाइज़री, हर पड़ाव से आग बढ़ने की टाइमिंग तय !
Traffic Police New Advisory : जम्मू कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने तीर्थयात्रियों के लिए एक एडवाइज़री जारी की है. हर पड़ाव से आग बढ़ने की टाइमिंग तय की गई है. नगरोटा से 12 बजे तक ही आगे जाने की इजाज़त, 1 बजे तक ही उधमपुर से आगे जाने की इजाज़त. चंद्रकूट से आगे जाने की इजाज़त 2 बजे तक और बनिहाल से आगे जाने की इजाज़त 3 बजे तक होगी.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने अमरनाथ यात्रा में शामिल होने वाले लोकल और बाहरी तीर्थयात्रियों के लिए नई एडवाइज़री जारी की है. ताकी यात्रा में हिस्सा लेने वाले यात्रियों और स्थानीय लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
SSP रोहित बस्कोत्रा के द्वारा जारी इस एडवाइज़री के मुताबिक दोपहर 12 बजे के बाद किसी भी यात्री वाहन को नगरोटा के आग जाने की इजाज़त नहीं होगी. उधमपुर के जखैनी से आगे जाने का वक्त दोपहर एक बजे तक है. 2 बजे के बाद चंद्रकूट से किसी भी यात्री गाड़ी को आगे जाने की इजाज़त नहीं होगी. इसी तरह 3 बजे के बाद बनिहाल से किसी भी यात्री गाड़ी को आगे नहीं जाने दिया जाएगा.
आपको बता दें कि ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, इन सभी जगहों पर पुलिस नाके स्थापित किए गए हैं जहां टूरिस्ट, यात्रियों और लोकल्स की गाड़ियों की जांच होगी. टूरिस्ट को ये साबित करना होगा की वो कश्मीर वैली सिर्फ घूमने के लिए जा रहे हैं, तभी उन्हें आगे जाने की इजाज़त दी जाएगी.
वहीं, रामबन में यात्रियों को सिर्फ यात्री निवास में ही ठहरने की इजाज़त होगी. फिर अगले दिन उन्हें तीर्थयात्रियों के काफिले के साथ या अलग से पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना किया जाएगा.