Ladakh Weather : लद्दाख का मौसम हुआ गर्म, 37.5 डिग्री तक पहुंचा टेंपरेचर !
Temperature Rises in Ladakh : मौसम विभाग के डायरेक्टर सोनम लोटस के मुताबिक, जुलाई से लेकर 15 अगस्त तक आम तौर पर लद्दाख का मौसम नॉर्मल से ज्यादा रहता है. गौरतलब है कि वादी ए कश्मीर के मुकाबले द्रास और कारगिल का इलाका ज्यादा ठंडा माना जाता है. लेकिन इस दफा यहां भी गर्मी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
Latest Photos
Ladakh : जम्मू कश्मीर की ही तरह लद्दाख का मौसम भी इस बार गैरमामूली तौर पर गर्म रहा . बीती 27 जुलाई को कारगिल का मैक्सिमम टेंपरेचर 37.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. साथ ही, लेह में भी जुलाई में ज्यादा से ज्यादा दर्ज ए हरारत 33-34 डिग्री तक रहा.
मौसम विभाग के डायरेक्टर सोनम लोटस के मुताबिक, जुलाई से लेकर 15 अगस्त तक आम तौर पर लद्दाख का मौसम नॉर्मल से ज्यादा रहता है. गौरतलब है कि वादी ए कश्मीर के मुकाबले द्रास और कारगिल का इलाका ज्यादा ठंडा माना जाता है. लेकिन इस दफा यहां भी गर्मी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
आपको बता दें कि लेह में आज भी दिन का मैक्सिमम टेंपरेचर 24 , कारगिल का 23 और द्रास का 21 डिग्री दर्ज किया गया.