Snowfall in Kashmir : कश्मीर घाटी में मौसम की पहली बर्फबारी के बाद वादी का मौसम गुलज़ार !
snowfall observed in parts of jammu kashmir : टूरिस्ट डेस्टिनेशन गुलमर्ग के अफरवट, गुरेज़, राज़दान टॉप, सिंथन टॉप और दूसरे ऊंचे इलाकों में बर्फबारी से मौसम सुहाना हो गया है. पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से बेहद खूबसूरत नज़ारा दिखाई दे रहा है.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : कश्मीर घाटी के कई ऊंचे इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के बाद घाटी का नज़ारा बेहद खूबसूरत हो गया है. और घाटी में टूरिस्ट्स के बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
बर्फ की सफेद चादर. वादियों का खूबसूत नजारा. तस्वीरें कश्मीर घाटी की हैं. ऐसा लग रहा है मानों बादल पहाड़ पर उतर आए हों. दरअसल, बीते कई दिनों से टेम्परेचर के नॉर्मल से ऊपर बने रहने के बाद कश्मीर घाटी में मौसम ने करवट बदली है. कश्मीर के कई इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई है.
टूरिस्ट डेस्टिनेशन गुलमर्ग के अफरवट, गुरेज़, राज़दान टॉप, सिंथन टॉप और दूसरे ऊंचे इलाकों में बर्फबारी से मौसम सुहाना हो गया है. पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से बेहद खूबसूरत नज़ारा दिखाई दे रहा है.
वहीं, बांदीपोरा से भी बर्फबारी की ऐसी ही खूबसूरत तस्वीर सामने आई हैं. बर्फबारी के साथ ही कश्मीर के ऊंचे इलाके में ठंड की शुरुआत हो चुकी है.
ऐसे में, मौसम विभाग ने इस बार कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ने की वॉर्निंग जारी की है. महकमा ए मौसमयात ने उम्मीद जताई है कि ग्लोबल वार्मिंग की वजह से इस बार मामूल से ज़्यादा ठंड रह सकती है...