Lok Sabha Elections : श्रीनगर में बढ़ी चुनावी सरगर्मियां, वहीद उर रहमान ने किया चरार ए शरीफ दौरा...

Wahid Ur Rehaman Para : लोकसभा चुनाव - 2024 को लेकर वादी ए कश्मीर में चुनाव प्रचार में तेज़ी देखी जा रही है. पीडीपी उम्मीदवार को चरार ए शरीफ दौरा. शेख उल आलम के दर पर कामयाबी की मांगी दुआ.

Lok Sabha Elections : श्रीनगर में बढ़ी चुनावी सरगर्मियां, वहीद उर रहमान ने किया चरार ए शरीफ दौरा...
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट को घाटी की सबसे हॉट सीट माना जा रहा है. जिसके चलते, श्रीनगर में चुनावी सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. 

गौरतलब है कि पीडीपी उम्मीदवार वहीद उर रहमान पारा ने ने बुधवार को चरार ए शरीफ का दौरा कर, शेख उल आलम की मजार पर हाजिरी दी . इस मौके पर पीडीपी की जिलाध्यक्ष मोहम्मद यासीन और जिला जनरल सेक्रेटरी गुलाम नबी लोन भी उनके साथ मौजूद रहे. 

इसके बाद, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. जिसमें बड़ी तादाद में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया . बता दें कि परिसीमन के बाद बडगाम जिले का खानसाहिब असेंबली हल्का बारामूला में शामिल हो गया है. जबकि चरार ए शरीफ और चाडूरा को श्रीनगर लोकसभा हल्के के साथ बरकरार रखा गया है . 

वहीं, इस मौके पर वहीद उर रहमान ने सभी वोटर्स से अपने हक ए रायदही का इस्तेमाल करने की भी अपील की . बता दें कि श्रीनगर लोकसभा हल्के में चौथे फेज यानी 13 मई को वोट डाले जाएंगे. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io