NC Vs Apni Party : नेशनल कॉन्फ्रेंस और अपनी पार्टी के बीच ज़बानी जंग तेज़, क्या बोले उमर अब्दुल्ला ?
National Conference : जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन घोटाले मामले को लेकर इस वक्त दोनों पार्टियां के बीच बयानबाजी हो रही है. अपनी पार्टी के अल्ताफ बुखारी का इल्जाम है कि फारूक अब्दुल्ला 54 करोड़ रूपये के घोटाले में शामिल थे.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : श्रीनगर लोकसभा सीट पर चुनाव की तारीख करीब आने के साथ ही नेशनल कॉन्फ्रेंस और J&K अपनी पार्टी के बीच जबानी जंग तेज होती जा रही है.
वहीं, जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन घोटाले मामले को लेकर इस वक्त दोनों पार्टियां के बीच बयानबाजी हो रही है. अपनी पार्टी के अल्ताफ बुखारी का इल्जाम है कि फारूक अब्दुल्ला 54 करोड़ रूपये के घोटाले में शामिल थे. जिसपर, उमर अब्दुल्ला ने इन इल्जामों पर तंज करते हुए कहा कि अल्ताफ बुखारी ने बहुत मामूली रकम के घपले का इल्जाम लगाया है.
गौरतलब है कि कुपवाड़ा में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर से दहशतगर्दी के खात्मे को लेकर केंद्र सरकार के दावों पर भी सवाल उठाया.