Omar Abdullah Oath Ceremony : जम्मू कश्मीर UT के पहले मुख्यमंत्री बने उमर अब्दुल्ला, मंत्रियों के साथ ली शपथ !

जम्मू कश्मीर के तकरीबन 10 साल बाद एक नई सरकार और मुख्यमंत्री मिला है. बता दें, जम्मू कश्मीर असेंबली चुनाव 2024 में सबसे ज्यादा सीटें जीतने के बाद NC गठबंधन ने सरकार बनाई है. उमर अब्दुल्ला ने आज बतौर मुख्यमंत्री शपथ ली है. 

Omar Abdullah Oath Ceremony : जम्मू कश्मीर UT के पहले मुख्यमंत्री बने उमर अब्दुल्ला, मंत्रियों के साथ ली शपथ !
Stop
LIVE Blog

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के तकरीबन 10 साल बाद एक नई सरकार और मुख्यमंत्री मिला है. बता दें, जम्मू कश्मीर असेंबली चुनाव 2024 में सबसे ज्यादा सीटें जीतने के बाद NC गठबंधन ने सरकार बनाई है. उमर अब्दुल्ला ने आज बतौर मुख्यमंत्री शपथ ली है. 
 

16 Oct 2024
12:04 PM

omar abdullah cabinet

उमर अब्दुल्ला समेत 6 विधायकों ने ली शपथ !

जम्मू कश्मीर UT के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर उमर अब्दुल्ला ने शपथ ले ली है. बता दें कि जम्मू कश्मीर की नई सरकार में उमर अब्दुल्ला समेत कुल 6 विधायकों ने शपथ ली है. जिसमें, उमर अब्दुल्ल ने मुख्यमंत्री, सुरेंद्र चौधरी ने डिप्टी सीएम, सकीना ईटू, जावेद अहमद डार, जावेद राणा और सतीश शर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली है.  

11:57 AM

surendra chaudhary

 

सुरेंद्र चौधरी बने उप-मुख्यमंत्री !

जम्मू कश्मीर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना का चुनाव में हराने वाले सुरेंद्र चौधरी को जम्मू कश्मीर सरकार में उप-मुख्यमंत्री पद दिया गया है. उन्होंने बतौर जम्मू कश्मीर के उप-मुख्यमंत्री की शपथ ली है. 

11:50 AM

omar abdullah oath ceremony guests

 

उमर के शपथ समारोह में देशभर के दिग्गज नेता हुए शामिल

जम्मू कश्मीर में नई सरकार के गठन और मुख्यमंत्री पद के शपथ समारोह में काग्रेंस के दिग्गज नेता राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह जैसे दिग्गज नेता भी बतौर मुख्य अतिथि समारोह में शामिल हुए...

11:47 AM

omar abdullah takes oath as a CM

 

उमर अब्दुल्ला ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ !

जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के बतौर 14वें मुख्यमंत्री की शपथ ली है. हालांकि, जम्मू कश्मीर UT के वे पहले मुख्यमंत्री हैं.  

Latest news

Powered by Tomorrow.io