Unknown Illness : अनजान बीमारी से राजौरी के बुधल गांव में दहशत का माहौल !

BSL-3 Mobile Lab Deployed in Budhal : जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के बुधल गांव में फैली अनजान बीमारी से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गांव वालों ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई उन्हें मामूली बुखार हुआ और उल्टी हुई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका...

Unknown Illness : अनजान बीमारी से राजौरी के बुधल गांव में दहशत का माहौल !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के बुधल गांव में फैली अनजान बीमारी से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, 12 साल के एक और बच्चे की मौत ने गांव के लोगों में और ख़ौफ़ पैदा कर दिया और इस पुरअसरार बीमारी पर सवाल खड़ा कर दिया है. 

जिसके बाद, इस नामालूम बीमारी से मरने वालों की तादाद बढ़कर आठ हो गई है. हालात ये हैं कि पूरे गांव में दहशत का माहौल है. लोग काफ़ी डरे हुए हैं. हैरानी की बात ये ही कि अब तक जिन लोगों की मौतें हुई है. वे सभी बदहल गांव में ही रहने वाले हैं. 

गांव वालों ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई उन्हें मामूली बुखार हुआ और उल्टी हुई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका... 

एक ही गांव के 8 लोगों की मौत के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट और इंतज़ामिया में भी इसको लेकर तश्वीश का माहौल है. बीमारी की पहचान और इलाज में तेज़ी लाने के लिए एक बायोसेफ्टी लेवल-3 मोबाइल लैब को गांव में भेजा गया है. 

इसके साथ ही, हालात की संजीदगी को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी स्पेशलिस्ट की एक टीम को राजौरी भेजा है. यह टीम मौत के कारणों और बीमारी के फैलने के तरीके की जांच कर रही है. 

इतना ही नहीं, राजौरी के डिप्टी कमिश्नर अभिषेक शर्मा ने खुद बुधल गांव का दौरा किया और हालात का जायज़ा भी लिया है. इसके साथ ही लोगों से बुखार, खांसी या दूसरे लक्षणों के दिखने पर फ़ौरी तौर पर डॉक्टरों से राब्ता करने का मश्वरा दिया है...
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io