Rift in INDIA Alliance : बिखराव की राह पर I.N.D.I.A. गठबंधन ! EVM को लेकर मतभेद ?

Disagreements in INDIA Alliance : लोकसभा चुनाव के बाद जो गठबंधन एक मजबूत सियासी ताकत बनता दिख रहा था, उसी गठबंधन के लीडर अब अलग-अलग मुद्दों पर अलग अलग भाषा बोल रहे हैं. यूपी में उप-चुनाव के दौरान, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में खींचतान की बात सामने आई. इसके बाद पार्लियामेंट की कार्रवाई को लेकर TMC लीडर ममता बनर्जी और NCP पवार गुट के चीफ शरद पवार ने कांग्रेस के रूख पर सवाल उठाया. दोनों लीडरान का कहना है कि हंगामे के चलते पार्लियमामेंट में दूसरे अहम मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पा रही है...

Rift in INDIA Alliance : बिखराव की राह पर I.N.D.I.A. गठबंधन ! EVM को लेकर मतभेद ?
Stop

Jammu and Kashmir : क्या इंडिया गठबंधन बिखराव के रास्ते पर है ? हालिया दिनों में गठबंधन में शामिल पार्टियों के सीनियर लीडरान की तरफ कांग्रेस को लेकर जिस तरह के बयान दिए गए हैं उससे तो यही लगता है कि इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.. 

दरअसल, लोकसभा चुनाव के बाद जो गठबंधन एक मजबूत सियासी ताकत बनता दिख रहा था, उसी गठबंधन के लीडर अब अलग-अलग मुद्दों पर अलग अलग भाषा बोल रहे हैं. यूपी में उप-चुनाव के दौरान, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में खींचतान की बात सामने आई. इसके बाद पार्लियामेंट की कार्रवाई को लेकर TMC लीडर ममता बनर्जी और NCP पवार गुट के चीफ शरद पवार ने कांग्रेस के रूख पर सवाल उठाया. दोनों लीडरान का कहना है कि हंगामे के चलते पार्लियमामेंट में दूसरे अहम मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पा रही है...

इसके अलावा, RJD के साथ भी रिश्तों में खटास की बात कही जा रही है. इन सबके बीच जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री (CM) उमर अब्दुल्ला ने EVM का मुद्दा उठाकर कांग्रेस के तहफ्फुजात पर सवाल उठा दिया है. एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में उमर अब्दुल्ला ने कहा कि चुनाव में हार के बाद EVM पर सवाल उठाना सही नहीं है. उमर अब्दुल्ला ने इसी तरह सेंट्रल विस्ता प्रोजेक्ट की भी हिमायत की. दिलचस्प बात ये है कि उमर अब्दुल्ला के इस बयान का BJP और NDA में शामिल पार्टियों ने स्वागत किया है. 

नेशनल कॉन्फ्रेंस के मेंबर ऑफ पार्लियामेंट (MP) सैयद रूहुल्ला समेत पार्टी के दूसरे लीडरान ने भी उमर अब्दुल्ला के बयान को सही ठहराया. रूहुल्ला मेहदी ने कहा कि NC के उपाध्यक्ष ने जम्मू कश्मीर असेंबली चुनाव के हवाले से यह बातें कही. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा के तनाजुर में इलाकाई पार्टियां जो शिकायत कर रही हैं उसे गलत नहीं ठहराया जा सकता और संबंधित विभागों को इसपर कार्रवाई करनी चाहिए. 

वहीं, EVM के हवाले से उमर अब्दुल्ला के बयान पर कांग्रेस कमेटी की तरफ से सख्त रिएक्शन सामने आया है. कांग्रेस MP मणिकम टैगोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X लिखा कि CM उमर अब्दुल्ला अपना रिकॉर्ड दुरुस्त करें. कांग्रेस ने नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी, NCP पवार और शिवसेना उद्धव गुट ने EVM के खिलाफ आवाज़ उठाई थी. मणिकम टैगोर ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद गठबंधन के सदस्यों के रूख में तब्दीली आ गई है.

हालांकि, राज्यसभा स्पीकर के अलावा दूसरे कई मुद्दों पर इंडिया गठबंधन एकजुट दिख रहा है. लेकिन इसके साथ ही, गठबंधन में मतभेद की चर्चा को भी हवा मिल रही है. ऐसे में, देखना ये है कि इंडिया गठबंधन का राजनीतिक भविष्य क्या होगा... ?  

Latest news

Powered by Tomorrow.io