Kathua Fire : कठुआ में Ex-DSP के घर में लगी आग, परिवार के 6 लोगों की मौत और चार घायल...
Kathua Fire Accident : मंगलवार देर रात, जम्मू-कश्मीर पुलिस से रिटायर्ड DSP के किराए के मकान में आग लग गई. जिसमें, घर में सो रहे छह लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में कई बच्चे भी शामिल हैं. जबकि चार बेहोश बताए जा रहे हैं. जिन्हें, नजदीकी हॉस्पिटल में पहुंचाया गया है.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक दुखद घटना घटी है. दरअसल, बीती रात कठुआ के शिवा नगर इलाके में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में, एक रिटायर्ड DSP की भी जान गई है.
बता दें कि मंगलवार देर रात, जम्मू-कश्मीर पुलिस से रिटायर्ड DSP के किराए के मकान में आग लग गई. जिसमें, घर में सो रहे छह लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में कई बच्चे भी शामिल हैं. जबकि चार बेहोश बताए जा रहे हैं. जिन्हें, नजदीकी हॉस्पिटल में पहुंचाया गया है.
#WATCH | Kathua, J&K | Six died and four injured as a fire broke out at a house in Shiva Nagar.
— ANI (@ANI) December 18, 2024
Kathua GMC Principal, SK Atri says, "A fire broke out in a rented house of a retired assistant matron. Out of 10 people, 6 were brought dead and 4 of them were injured... Prima… pic.twitter.com/hUGiBzVDF5
सूत्रों के मुताबिक, बीती रात कठुआ के शहीदी चौक इलाके में एक रिटायर्ड पुलिस अफसर के घर में आग लग गई. आग के धुएं में अधिकारी के परिवार के 6 लोगों की जान चली गई. वहीं, 4 लोग बेहोश हैं. मरने वालों में रिटायर्ड DSP अवतार कृष्णा भी शामिल हैं.
मरने वालों की पहचान
हादसे के बाद, सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मरने वालों की पहचान कर ली है. जिनके नाम कुछ इस तरह हैं :-
अवतार कृष्ण पुत्र केशव रैना (81)
बरखा रैना पुत्री अवतार कृष्ण (25)
गंगा भगत पुत्री भारत भूषण (17)
दानिश भगत पुत्र भरत भूषण (15)
तकाश रैना पुत्र अवतार कृष्ण (03)
अदविक रैना पुत्र संदीप कौल (04)
हादसे में घायलों की पहचान
केवल कृष्ण पुत्र मनसा राम (69)
स्वर्णा पत्नी अवतार कृष्ण (61) निवासी शिव नगर कठुआ
नीतू पत्नी भरत भूषण (40) निवासी शहीदी चौक कठुआ
अरुण कुमार पुत्र सैन चंद (15) निवासी बटोटे रामबन
MP जितेंद्र सिंह ने किया ट्वीट
वहीं, उधमपुर के सांसद और कैबिनेट मंत्री जितेंद्र सिंह ने कठुआ के शिव नगर इलाके में हुई इस दुर्घटना पर दुख जाहिर किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में, उन्होंने लिखा कि "कठुआ शहर में आग से दम घुटकर एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. उन्होंने कहा, मरने वाले परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और घायलों के जल्द ही ठीक होने की दुआएं है."
इसके अलावा, उन्होंने लिखा कि BJP मंडल अध्यक्ष राहुल के नेतृत्व में, हमारे कार्यकर्ताओं की एक टीम, मौके पर मौजूद है.
Deeply shocked to learn about the accidental death of 6 members of a family resulting from fire incident in the Shiv Nagar area of #Kathua city. My sincere condolences to the bereaved family and prayers for the speedy recovery of the injured. I am in constant touch with the…
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) December 18, 2024
आपको बता दें की DSP के परिवार से चार लोगों को घर से रेस्क्यू कर के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. जबकि रेस्क्यू के दौरान एक पड़ोसी भी घायल हुआ और अभी उनकी सिचुएशन खतरे से बाहर है.
हादसे को लेकर, GMC कठुआ के प्रिंसिपल सुरिंदर अत्री ने बताया कि शुरूआती तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक, मौत दम घुटने की वजह से हुई है. फ़िलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस घटना की वजह से इलाक़े में दहशत का माहौल है...