J&K Samadhan : कश्मीर में सार्वजनिक शिकायतों को मिलेगा नया मंच, 'जेके समाधान' पोर्टल की हुई शुरूआत...
JK Samadhan Portal : 'जेके समाधान' पोर्टल के लॉन्च के दौरान, एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि, ये पहल सुशासन के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है. उन्होंने कहा कि 'जेके समाधान' उन्नत निगरानी और ANALYSIS के ज़रिए सिस्टम में सुधार लाएगा और गुमनाम शिकायतों से सिस्टम को मुक्त करेगा.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने मंगलवार को श्रीनगर में 'जेके समाधान' पोर्टल का उद्घाटन किया. इस पोर्टल का लॉन्च प्रदेश के लोगों की शिकायतों को डिजिटल तरीक़े से हल करने के लिए किया गया है.
पोर्टल लॉन्च के दौरान, एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि, ये पहल सुशासन के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है. उन्होंने कहा कि 'जेके समाधान' उन्नत निगरानी और ANALYSIS के ज़रिए सिस्टम में सुधार लाएगा और गुमनाम शिकायतों से सिस्टम को मुक्त करेगा.
इसके साथ ही इससे आम नागरिकों और इंतेज़ामिया के बीच भरोसे को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. इस मौके पर DDC चेयरमैन्स और अलग-अलग इलाकों के अफसर भी मौजूद रहे...