Jet Ski Ride : डल लेक में जेट स्की राइड बनी टूरिस्ट्स के आकर्षण का केंद्र !
Jet Ski in Dal Lake : श्रीनगर की डल लेक में जेट स्की राइड टूरिस्ट्स की आकर्षण का केंद्र बन चुकी है. जेट स्की का लुत्फ उठा रहे टूरिस्ट. बड़ी तादाद में श्रीनगर पहुंच रहे पर्यटक. स्थानीय लोगों में भी ख़ुशी का माहौल. वॉटर स्पोर्ट्स से कारोबार बढ़ने की उम्मीद.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : डल लेक में जेट स्की राइड (Jet Ski Ride) इन दिनों टूरिस्ट्स के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. दरअसल, श्रीनगर आने वाले पर्यटक वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा रहे हैं.
बता दें कि इन दिनों कश्मीर में बड़ी तादाद में दुनियाभर से टूरिस्ट पहुंच रहे हैं. ऐसे में, प्रशासन की ओर से पर्यटकों के मनोरंजन के लिए कई इवेंट्स और एक्टिविटीज़ का आयोजन किया जा रहा है.
गौरतलब है कि बीते दिनों घाटी में जेट स्कींग की शुरूआत हुई थी. पानी में तेज़ रफ्तार से चलने वाली जेट स्की टूरिस्ट्स को काफी भा रही है. डल झील में जेट स्की राइड शुरू होने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों में भी ख़ुशी का माहौल है. जेट स्कीइंग करने के लिए यहां बड़ी तादाद में लोग पहुंच रहे हैं.
इस बीच टूरिस्ट्स की हिफ़ाज़त का भी ख़ास ख़्याल रखा जा रहा है. जेट स्कीइंग से पहले, पर्यटकों को ट्रेनर्स की ओर से गाइड किया जाता है. साथ ही, उन्हें लाइफ जैकेट्स भी दी जाती हैं. जिससे लोग बिना डर के जेट स्की राइड का मज़ा ले सकें.
वहीं, डल झील पहुंचने वाले टूरिस्ट्स का कहना है कि यहां की ख़बूसूरत वादियां देख कर, वे बेहद ख़ुश हैं और सभी को यहां ज़रूर आना चाहिए...