Breaking News : श्रीनगर के हजरतबल में लगी खौफनाक आग, चार घर जलकर हुए ख़ाक !

Hazratbal Fire : हज़रतबल में लगी इस आग की शुरूआत, इलाके में मौजूद एक घर से हुई. जोकि बाद में अन्य तीन घरों तक पहुंच गई.

Breaking News : श्रीनगर के हजरतबल में लगी खौफनाक आग, चार घर जलकर हुए ख़ाक !
Stop

Jammu and Kashmir : श्रीनगर के हज़रतबल इलाके में लगी एक भयानक आग में चार मकान जलकर राख हो गए है. हादसे में, लाखों का सामान जल गया. 
  
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आग की शुरूआत इलाके में मौजूद एक घर से हुई. जोकि बाद में अन्य तीन घरों तक पहुंच गई.  
  
इलाके के लोगों ने फौरन पुलिस तथा फायर एंड इमरजेंसी डिपार्टमेंट को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद, फायर डिपार्टमेंट ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया. 
  
एक अधिकारी के मुताबिक, इस आग में मेहराज अहमद शक्साज और परवेज़ अहमद भट के दो घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए. वहीं, अन्य दो घर कुछ हद तक आग में क्षतिग्रस्त हुए हैं.  

अफसरान ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की सहायता करते हुए, आग पर काबू पाने में मदद की. 

हालांकि, पुलिस ने आग के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए इस मामले में एक FIR दर्ज कर ली है...

Latest news

Powered by Tomorrow.io