Mehbooba Mufti : PDP चीफ ने जमात और AIP पर बोला हमला, इंजीनियर राशिद की रिहाई पर जताया शक !
JK Assemebly Election : जमात ए इस्लामी पर सवाल उठाते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि क्या जमात ए इस्लामी खुद चुनाव लड़ रही है. हम ये नहीं समझ पा रहे हैं कि जमात खुद इन्तेखाब लड़ने जा रही है या कोई बाहरी एजेंसियां उनका इस्तेमाल कर रही है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने शापियां के वाची में अपनी चुनावी रैली के दौरान अवामी इत्तेहाद पार्टी और जमात ए इस्लामी पर तीखा हमला बोला है. PDP उम्मीदवार गुलाम मोहुउद्दीन के लिए प्रचार करने के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहा कि इन्तेखाबी प्रोसेस में जमात ए इस्लामी की मौजूदगी होना चिंता की बात है.
बता दें, जमात ए इस्लामी पर सवाल उठाते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि क्या जमात ए इस्लामी खुद चुनाव लड़ रही है. हम ये नहीं समझ पा रहे हैं कि जमात खुद इन्तेखाब लड़ने जा रही है या कोई बाहरी एजेंसियां उनका इस्तेमाल कर रही है.
वहीं, AIP के चीफ इंजीनियर राशिद की जेल रिहाई को लेकर उन्होंने सरकार के खिलाफ शकों सुबह दर्ज करते हुए कहा कि सैंकड़ों नौजवान अलग अलग जेलों में सड़ रहे हैं. लेकिन इंजीनियर राशिद की अचानक रिहाई कई सवाल खड़े करता है. क्योंकि शक करना जायज है जब वो पार्लियामानी इन्तेखाब लड़े तब उन्हें रिहा नहीं किया गया. लेकिन अब जब असेंबली इलेक्शन है तो उन्हें छोड़ना केन्द्र सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करता है.