Sarjan Barkati : सरजान बरकाती का नॉमिनेशन पेपर रद्द होने पर परिवार ने किया विरोध प्रदर्शन !
JK Assembly Election : पहले फेज़ में जिन 35 उम्मीदवारों का पर्चा खारिज किया गया, उसमें सरजान बरकाती का नाम भी शामिल है. सरजान बरकाती इस वक्त UAPA के तहत जेल में बंद है. उसकी जानिब से उसकी बेटी सुग़रा बरकाती ने शोपियां जिले के जैनपोरा असेंबली हल्के के लिए पर्चा भरा था.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जेल में बंद सरजान बरकाती का नॉमिनेशन पेपर रद्द होने के बाद, उनके समर्थकों और घर वालों ने आज डिप्टी कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया.
आपको बता दें कि पहले फेज़ में जिन 35 उम्मीदवारों का पर्चा खारिज किया गया, उसमें सरजान बरकाती का नाम भी शामिल है. सरजान बरकाती इस वक्त UAPA के तहत जेल में बंद है. उसकी जानिब से उसकी बेटी सुग़रा बरकाती ने शोपियां जिले के जैनपोरा असेंबली हल्के के लिए पर्चा भरा था.
सुगरा का कहना है कि इलेक्शन ऑफिस के मुताबिक उनकी जानिब से दाखिल फॉर्म में हल्फिया बयान में श्रीनगर जेल के सुपरिटेंडेंट का दस्तखत नहीं है. गौरतलब है कि 2016 में सरजान बरकाती को पीएसए के तहत गिरफ्तार किया गया था. पिछले साल उसे UAPA के तहत गिरफ्तार किया गया था...