Red Potato Going Extinct : खतरें में है हीरपुरा के मशहूर लाल आलू की किस्म, किसानों ने की मदद की अपील...
Red Potato On the Verge of Extinction : हीरपुरा शोपियां जिले में मुगल रोड के किनारे बसा एक छोटा सा गांव है. ये गांव लाल आलू की अनोखी किस्म पैदा करने के लिए मशहूर है. अपने अनोखे रंग और बेहतरीन स्वाद के लिए मशहूर लाल आलू इस गांव के किसानों की मुख्य आय का स्त्रोत है.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में हीरपुरा के मशहूर लाल आलू की किस्म अब खत्म होने के कगार पर आ गई है. इसके खात्मे से किसानों में बड़ी चिंता है और उनकी सरकार से मांग है कि वो इन फसलों के डेवलपमेन्ट के लिए काम करें.
आपको बता दें कि हीरपुरा शोपियां जिले में मुगल रोड के किनारे बसा एक छोटा सा गांव है. ये गांव लाल आलू की अनोखी किस्म पैदा करने के लिए मशहूर है. अपने अनोखे रंग और बेहतरीन स्वाद के लिए मशहूर लाल आलू इस गांव के किसानों की मुख्य आय का स्त्रोत है.
किसानों ने कहा कि लाल आलू की घटती खेती से इलाके की पूरी अर्थव्यवस्था और किसानों की माली हालत पर इसका सीधा असर पड़ रहा है. स्थानीय किसानों की प्रशासन से मांग है कि वो आलू की इस किस्म को खत्म होने से बचाने के लिए, उनकी हर तरह से मदद करें...