Election Observers Meeting : शोपियां में DEO और उम्मीदवारों की मीटिंग, चुनावी तैयारी पर हुई बात !
J&K Assembly Elections : चुनाव अधिकारी मोहम्मद शाहित सलीम डार ने मीटिंग में शामिल सभी उम्मीदवारों और पार्टियों को इलेक्शन कमीशन की गाइडलाइन्स के बारे में जानकारी दी. उन्होंने, सभी उम्मीदवारों को चुनाव आयोग की गाइडलाइ के उल्लंघन, चुनाव प्रचार में होने वाले खर्चे और सुविधा एप्प के इस्तेमाल के बारे में बताया...
Latest Photos


Jammu and Kashmir : साउथ कश्मीर के शोपियां जिले में कई उम्मीदवारों ने असेंबली इंतेखाबात से नॉमिनेशन वापिस ले लिया है. ऐसे में, शोपियां के जिला चुनाव अधिकारी (DEO) ने अलग-अलग सियासी जमातों के नुमाइंदों और उम्मीदवारों के साथ मीटिंग की.
चुनाव अधिकारी मोहम्मद शाहित सलीम डार ने मीटिंग में शामिल सभी उम्मीदवारों और पार्टियों को इलेक्शन कमीशन की गाइडलाइन्स के बारे में जानकारी दी. उन्होंने, सभी उम्मीदवारों को चुनाव आयोग की गाइडलाइ के उल्लंघन, चुनाव प्रचार में होने वाले खर्चे और सुविधा एप्प के इस्तेमाल के बारे में बताया...