Hailstorm In Shopian : कश्मीर में आफ़त की बारिश, सेब की फसल बर्बाद और किसान परेशान !
Heavy Rainfall : भारी बारिश के कारण आदीजन, फीरापोरा और मातीजन इलाक़े में रहने वाले किसान सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए हैं. बता दें, शोपियां के इन इलाक़े में सेब की सबसे ज़्यादा पैदावार की जाती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि तक़रीबन 15 से 20 मिनट तक जमकर ओले पड़े, जिससे उनकी फसलें बर्बाद हो गईं.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : शोपियां में तेज़ बारिश के साथ ओले पड़ने से सेब के बग़ीचों को काफी नुक़सान पहुंचा है. इलाके के किसानों को भारी नुक़सान का सामना करना पड़ा है. ओले पड़ने से उनकी फसलें बर्बाद हो गई हैं.
वहीं, आदीजन, फीरापोरा और मातीजन इलाक़े में रहने वाले किसान सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए हैं. बता दें, शोपियां के इन इलाक़े में सेब की सबसे ज़्यादा पैदावार की जाती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि तक़रीबन 15 से 20 मिनट तक जमकर ओले पड़े, जिससे उनकी फसलें बर्बाद हो गईं.
लोगों ने बताया कि पिछले साल के मुक़ाबले इस साल सेब की पैदावार पहले ही कम हुई थी, लेकिन ओले पड़ने के बाद तो उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया है. ऐसे में, कंजीउल्लर के डीडीसी मेम्बर ताहिर अहमद खान का कहना है कि पिछले कुछ सालों में क्लाइमेट चेंज के चलते फसलों की पैदावार में गिरावट दर्ज की गई है.
इसके अलावा, कई इलाक़ों में फसलें बर्बाद हो रही हैं. जिससे किसानों को भारी नुक़सान झेलना पड़ रहा है. और सरकार की जानिब से उनकी कोई मदद नहीं की जाती है. वहीं, डीडीसी मेम्बर और मक़ामी किसानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है, ताकी इस मुश्किल वक़्त में उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े.