Independence Day : यौम-ए-आज़ादी के जश्न पर घाटी की सुरक्षा टाइट, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां !
Security Tightens on Independence Day : बांदीपोरा के सचिवालय से लेकर अनंतनाग के मार्तंड मंदिर तक हर तरफ आपको जश्न और गर्व के तीन रंग दिखाई देंगे. लेकिन आजादी के जश्न में किसी भी तरह की रुकावट पैदा ना हो. इसका भी खास ख़्याल रखा जा रहा है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : देश कल अपनी आज़ादी का शानदार जश्न मनाने जा रहा है और इसको लेकर जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक ख़ासा तैयारियां चल रही हैं. यौमे आज़ादी के रंग में पूरा देश रंग रहा है. देश की बुलंद इमारतें हों या फिर बुलंद संरचनाएं, सभी तिंरगे के रंग में रंग गई हैं.
वहीं, आर्टिकल 370 की बेड़ियों से बाहर निकला जम्मू कश्मीर भी इस आज़ादी के जश्न में डूबा हुआ है. बांदीपोरा के सचिवालय से लेकर अनंतनाग के मार्तंड मंदिर तक हर तरफ आपको जश्न और गर्व के तीन रंग दिखाई देंगे. लेकिन आजादी के जश्न में किसी भी तरह की रुकावट पैदा ना हो. इसका भी खास ख़्याल रखा जा रहा है.
जिसके चलते, जम्मू कश्मीर की सीमा से लेकर शहरों तक सिक्योरिटी फोर्सेज़ और फौज दोनों ही पूरी तरह से अलर्ट हैं. चप्पे-चप्पे पर नज़र रखी जा रही है ..