Handicraft Workshop : प्रोजेक्ट फनकार के तहत पुलवामा के हैंडीक्राफ्ट कलाकारों के लिए वर्कशॉप का आयोजन !

Handloom & Handicraft Workshop : हैंडीक्राफ्ट से जुड़े कारीगरों के लिए पुलवामा में प्रोजेक्ट फनकार के तहत एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया. SIDBI और हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम की ओर से टाउनहाल में आयोजित इस वर्कशाप का मकसद कश्मीर के ऐतिहासिक फन को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय कलाकारों को डिपार्टमेंट की स्कीमों की जानकारी देना था.

Handicraft Workshop : प्रोजेक्ट फनकार के तहत पुलवामा के हैंडीक्राफ्ट कलाकारों के लिए वर्कशॉप का आयोजन !
Stop

Jammu and Kashmir : हैंडीक्राफ्ट से जुड़े कारीगरों के लिए पुलवामा में प्रोजेक्ट फनकार के तहत एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया. SIDBI और हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम की ओर से टाउनहाल में आयोजित इस वर्कशाप का मकसद कश्मीर के ऐतिहासिक फन को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय कलाकारों को डिपार्टमेंट की स्कीमों की जानकारी देना था. 

इस मौके पर कश्मीर हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम डिपार्टमेंट के ज्वाइंट डायरेक्ट सज्जाद हुसैन, असिस्टेंट डायरेक्टर पुलवमा मोहम्म यासीन और सिडबी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर आदिल एहसान भी मौजूद रहे . 

इस वर्कशाप में जिले के अलग-अलग इलाकों से आए कारीगरों ने हिस्सा लिया. ज्वाइंट डायरेक्टर ने बताया कि अब तक जम्मू कश्मीर के हैंडीक्राफ्ट हैंडलूम के नौ प्रोडेक्ट को जीआई टैग मिल चुका है. वहीं, सिडबी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर के मुताबिक बैंक की तरफ से अब तक पुलवामा और बडगाम के 1500 दस्तकारों की आर्थिक मदद की जा चुकी है.   

Latest news

Powered by Tomorrow.io