HIV/AIDS Awareness Program : पुलवामा के विमेंस कॉलेज में HIV/AIDS को लेकर जागरूकता कार्यक्रम !

My health, my right : वर्ल्ड एड्स डे के तहत जम्मू कश्मीर में जागरूकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस हवाले से गुरूवार को अलग-अलग इलाकों में जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया. पुलवामा में भी हेल्थ डिपार्टमेंट और गवर्नमेंट वीमन डिग्री कॉलेज के सहयोग से HIV/AIDS को लेकर छात्रों को जागरूक किया.

HIV/AIDS Awareness Program : पुलवामा के विमेंस कॉलेज में HIV/AIDS को लेकर जागरूकता कार्यक्रम !
Stop

Jammu and Kashmir : वर्ल्ड एड्स डे के तहत जम्मू कश्मीर में जागरूकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस हवाले से गुरूवार को अलग-अलग इलाकों में जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया. पुलवामा में भी हेल्थ डिपार्टमेंट और गवर्नमेंट वीमन डिग्री कॉलेज के सहयोग से  HIV/AIDS को लेकर छात्रों को जागरूक किया. 

इस मौके पर J&K AIDS control society department of health and medical education की असिस्टेंट डायरेक्टर साबिया इकबाल और कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर खालिदा हसन इस बीमारी के हवाले से मुफीद जानकारी दी. 

बता दें कि आलमी एदार ए सेहत ने इस साल वर्ल्ड एड्स डे की थीम “Take the rights path: My health, my right! रखी है. गौरतलब है कि हर साल 1 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर पर वर्ल्ड एड्स डे मनाया जाता है. सबसे पहले 1959 में अफ्रीकी मुल्क कांगो के एक शख्स के खून के नमूने में HIV का वायरस पाया गया था, जबकि भारत में इसका पहला मामला 1996 में सामने आया था. 

इस जागरूकता कार्यक्रम का मकसद एड्स से बचाव के तरीके और वायरस से प्रभावित शख्स की पहचान बताना था. इस मौके पर असिस्टेंट डायरेक्टर ने कहा कि समाज में बेदारी कर ही जम्मू कश्मीर समेत पूरे मुल्क में इसकी रोकथाम की जा सकती है...

Latest news

Powered by Tomorrow.io