Jammu Kashmir Election 2024 Phase 2 Live Updates : दोपहर 3 बजे तक घाटी में 46.12 फीसदी मतदान, रियासी में सबसे ज्यादा मतदान ! 

जम्मू कश्मीर असेंबली इलेक्शन के दूसरे चरण की वोटिंग लगातार जारी है. आज सुबह 7 बजे से ही घाटी में वोटिंग की जा रही है. 

Jammu Kashmir Election 2024 Phase 2 Live Updates : दोपहर 3 बजे तक घाटी में 46.12 फीसदी मतदान, रियासी में सबसे ज्यादा मतदान ! 
Stop
LIVE Blog

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर असेंबली इलेक्शन के दूसरे चरण की वोटिंग लगातार जारी है. आज सुबह 7 बजे से ही घाटी में वोटिंग की जा रही है. 

बता दें कि बुधवार को दूसरे चरण में घाटी के जिलों में 26 सीटों पर मतदान होना है. सुबह 3 बजे तक 46.12 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.  

गौरतलब है कि घाटी के मतदाता शाम 6 बजे तक वोट कर सकते हैं...

25 Sep 2024
15:04 PM

दोपहर 3 बजे तक 46.12 % वोट !

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में 46.12 फीसद वोट डाले जा चुके हैं. घाटी के कुल 6 जिलों में 26 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. जिसमें, सबसे ज्यादा वोट रियासी जिले में 63.91 % और सबसे कम श्रीनगर में 22.62% वोटिंग दर्ज की गई है. 

वहीं, घाटी के अन्य जिलों में हुए कुल मतदान के आंकड़े कुछ इस तरह हैं :- 

बडगाम : 49.44%
गांदरबल : 49.01%
पुंछ : 61.45%
राजौरी : 58.95%
रियासी : 63.91%
श्रीनगर : 22.62% 

jammu kashmir assembly elections, assembly elections, srinagar, polling updates

14:59 PM

दोपहर 1 बजे तक हुई वोटिंग का पूरा ब्यौरा...

दूसरे चरण में घाटी की कुल 26 सीटों पर मतदान हो रहा है. जिसमें, गुलाबगढ़ असेंबली हल्के में सबसे ज्यादा 53.94 फीसदी और हब्बाकदल असेंबली सीट पर सबसे कम 11.14 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है... 
 

jammu kashmir polling updates till 1 pm

14:38 PM

दोपहर 1 बजे तक 36.93 फीसदी मतदाताओं ने किया वोट ! 

असेंलबी चुनाव 2024 के दूसरे फेज की वोटिंग लगातार जारी है. दोपहर 1 बजे तक कुल 36.93 फीसदी वोट दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि दूसरे चरण में घाटी की कुल 26 सीटों पर मतदान हो रहा है. जिसमें, गुलाबगढ़ असेंबली हल्के में सबसे ज्यादा 53.94 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. 

वहीं, हब्बाकदल असेंबली सीट पर केवल 11.14 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है... 
 

jammu kashmir assembly elections 2024, live polling updates,

14:30 PM

'गांदरबल में स्पेशल पोलिंग स्टेशन पर वोटर्स उत्साहित'

गांदरबल जिले के चतरगुल में स्पेशल पोलिंग स्टेंशन पर वोट करने पहुंचे वोटर्स काफी खुश नज़र आ रहे हैं. उनका कहना है कि चुनाव आयोग और डिप्टी कमिश्नर की तरफ से किए गए, इंतेजाम काफी बेहतरीन हैं. 

वहीं, उम्रदराज और हैंडीकैप वोटर्स के लिए व्हीलचेयर की सुविधा मिलने से ऐसे वोटर्स का उत्साह भी काफी बढ़ा है...  

 

 

 

12:27 PM

"जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पहले चरण से ज्यादा होगा मतदान" : निर्मल सिंह

भाजपा के सीनियर नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि जम्मू-कश्मीर असेंबली चुनाव के दूसरे चरण में पहले चरण के मुकाबले ज्यादा मतदान होगा. लोग बड़ी संख्या में वोट करने के लिए बाहर आ रहे हैं..."

12:24 PM

चरारी शरीफ सीट से PDP उम्मीदवार गुलाम नबी लोन ने डाला वोट

चरारी शरीफ असेंबली हल्के से पीडीपी उम्मीदवार गुलाम नबी लोन हंजूरा ने अपने मतदान केंद्र पर वोट डाला. 

 जम्मू-कश्मीर असेंबली चुनाव के दूसरे फेज़ में उन्होंने कहा, "यहां माहौल काफी अच्छा है, घाटी के लोग पिछले दस सालों से चुनाव का इंतजार कर रहे थे. जिसको लेकर, वोटर्स काफी उत्साहित हैं..."
 

 

Latest news

Powered by Tomorrow.io