School Building : शहीद नज़ीर अहमद स्कूल की हालत जर्जर, परिजनों की नई बिल्डिंग की मांग...
Poor Condition of School : हंदवाड़ा जिले के सरमर्ग इलाके के रहने वाले लोगों ने जिला इंतेजामिया और एजुकेशन डिपार्टमेंट से Govt Boys middle schools को नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने की मांग की है.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : हंदवाड़ा जिले के सरमर्ग इलाके के रहने वाले लोगों ने जिला इंतेजामिया और एजुकेशन डिपार्टमेंट से Govt Boys middle schools को नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने की मांग की है.
गौरतलब है कि स्थानीय लोगों का कहना है, स्कूल की इमारत काफी पुरानी हो चुकी है. इसके अलावा, स्कूल में बच्चों के बैठने की कोई ठीक जगह नहीं है.
बता दें कि स्कूल में सवा सौ से ज्यादा तलबा पढ़ते हैं और सारी क्लास सिर्फ तीन कमरों में चलती है. हाल ही में इस स्कूल का नाम बदल कर शहीद नजीर अहमद स्कूल कर दिया गया. जिसके बाद लोगों को उम्मीद थी स्कूल में बुनियादी सहूलियात फराहम होगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हवाले से आला हुक्काम से भी शिकायत की गई लेकिन अभी तक इस हवाले से कोई पेशरफ्त नहीं हुई है.