Breaking News : हंदवाड़ा में मारा गया पाकिस्तानी आतंकी, गोला-बारूद बरामद!
Pak Terrorist Encounter : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हंदवाड़ा, मुश्ताक चौधरी ने मीडिया को बताया कि एक स्पेशल इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. इस दौरान सुरक्षाबलों की गोलीबारी में सैफुल्ला मारा गया. मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल, ग्रेनेड और अन्य गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में हंदवाड़ा के राजवार इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया, जिसकी पहचान सैफुल्ला के रूप में हुई है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हंदवाड़ा, मुश्ताक चौधरी ने मीडिया को बताया कि एक स्पेशल इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. इस दौरान सुरक्षाबलों की गोलीबारी में सैफुल्ला मारा गया. मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल, ग्रेनेड और अन्य गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.
बता दें कि यह मुठभेड़ कश्मीर में करीब दो महीने बाद हुई है. इससे पहले 20-21 जनवरी को उत्तरी कश्मीर के सोपोर उप-जिले में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक सैनिक शहीद हुआ था, लेकिन आतंकवादी भागने में सफल रहे थे.
सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई से इलाके में आतंकवाद के खिलाफ चल रहे अभियानों को मजबूती मिली है. स्थानीय लोग सुरक्षाबलों के प्रयासों की सराहना कर रहे हैं, जिससे इलाके में शांति और स्थिरता बनी रहे.
पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत सुरक्षाबलों को दें, ताकि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग मिल सके.
इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है और तलाशी अभियान जारी है, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके...