Breaking News : हंदवाड़ा के चौकीबल में आग की चपेट में आकर 3 घर राख !
Three Houses Charred in Fire : आग इतनी भयानक थी कि इन तीन घरों के अलावा, यहां मौजूद 3 अन्य घर भी क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे में, 15 लोगों के घायल होने की भी खबर है. हालांकि, आग से किसी तरह के जानी नुकसान की कोई खबर नहीं है.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में चौकीबल के पास मरसरी गांव के मुदगाम मोहल्ले में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. आग की जद में आकर इलाके के 3 घर पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं.
आपको बता दें कि आग इतनी भयानक थी कि इन तीन घरों के अलावा, यहां मौजूद 3 अन्य घर भी क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे में, 15 लोगों के घायल होने की भी खबर है. हालांकि, आग से किसी तरह के जानी नुकसान की कोई खबर नहीं है.
आग की सूचना मिलते ही, इंडियन आर्मी और फायर डिपार्टमेंट मौके पर पहुंचे. जिन्होंने, स्थानीय लोगों के साथ मिलकर फौरन कार्रवाई की है. सेना और फायर डिपार्टमेंट ने कड़ी मेहनत के साथ आग पर काबू पा लिया. और आग को फैलने से रोकते हुए दूसरे घरों को बचा लिया.
वहीं, स्थानीय लोगों के मुताबिक आग लगने की वजह बुखारी की खराबी माना जा रहा है.
इसके अलावा, घायलों के इलाजे के लिए मौके पर एक फर्स्ट एड पोस्ट बनाई गई है. जिसमे, हादसे में घायल 15 लोगों का इलाज किया जाएगा.