IED Found : कुलगाम के काइमोह में मिला IED, सुरक्षाबलों ने लिया एक्शन !

IED found in Qaimoh : साउथ कश्मीर में कुलगाम जिले के काइमोह इलाके के रेशीपोरा गांव में आज दोपहर एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद हुआ. सुरक्षा बलों ने इसे समय रहते खोज निकाला, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई.

IED Found : कुलगाम के काइमोह में मिला IED, सुरक्षाबलों ने लिया एक्शन !
Stop

Jammu and Kashmir : साउथ कश्मीर में कुलगाम जिले के काइमोह इलाके के रेशीपोरा गांव में आज दोपहर एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद हुआ. सुरक्षा बलों ने इसे समय रहते खोज निकाला, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई.

अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने नियमित गश्त के दौरान एक संदिग्ध वस्तु देखी. जांच करने पर यह आईईडी निकला. सुरक्षाबलों ने तुरंत बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया, जिन्होंने सावधानीपूर्वक इसे निष्क्रिय किया.

इस घटना के बाद, सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया. स्थानीय निवासियों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की गई है.

गौरतलब है कि हाल के दिनों में कश्मीर घाटी में इस तरह की घटनाओं में इजाफा देखा गया है. सुरक्षा एजेंसियां लगातार सतर्क हैं और किसी भी संभावित खतरे को नाकाम करने के लिए तैयार हैं.

अधिकारियों ने बताया कि इस IED की बरामदगी के पीछे के तत्वों की पहचान के लिए जांच जारी है. सुरक्षा बल इलाके में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

वहीं, स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बलों की फौरन कार्रवाई की तारीफ की है. उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि इस तरह की घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लगेगी और इलाके में पुख्ता तौर पर शांति स्थापित होगी. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io