Bharat Darshan Tour : गांदरबल के नौजवानों के लिए सेना ने "भारत दर्शन टूर" का किया आयोजन...
Indian Army : इस टूर में कुल वाकूरा, वारपोह, शुहामा, कंगन के नौजवानों ने हिस्सा लिया. 7 दिनों के टूर के दौरान पार्टिसिपेंट चेन्नई, पुडुचेरी और दिल्ली के शहरों में Historical monuments और Important landmarks का दौरा करेंगे. टूर के आखिरी पड़ाव मे नई दिल्ली स्थित Force Headquarters में Director General SSB और अन्य सीनियर अधिकारियों से मिलने का मौक़ा भी मिलेगा.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : गांदरबल ज़िले के डिग्निबल स्थित सेना के यूनिट हेडक्वार्टर में 13वीं बटालियन की तरफ से भारत दर्शन टूर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर गांदरबल के डिप्टी कमिश्नर श्यामबीर ने शिरकत की.
इस टूर में कुल वाकूरा, वारपोह, शुहामा, कंगन के नौजवानों ने हिस्सा लिया. 7 दिनों के टूर के दौरान पार्टिसिपेंट चेन्नई, पुडुचेरी और दिल्ली के शहरों में Historical monuments और Important landmarks का दौरा करेंगे. टूर के आखिरी पड़ाव मे नई दिल्ली स्थित Force Headquarters में Director General SSB और अन्य सीनियर अधिकारियों से मिलने का मौक़ा भी मिलेगा.
बता दें कि नौजवानों को संबोधित करते हुए मेहमाने खुसूसी श्यामबीर ने पार्टिसिपेंट का हौसला बढ़ाया. 13वीं बटालियन एसएसबी के कोशिशों की भी सराहना की गई. वहीं इस मौक़े पर पार्टीसिपेंट के पैरेट्स के अलावा मक़ामी लोग भी बड़ी तादाद में मौजूद रहे..