Winter Festival : डोडा में विंटर फ़ेस्टिवल और नए साल की तैयारी में जुटे अधिकारी !
Doda-Bhaderwah Winter Festival : वाइब्रेंट भद्रवाह-डोडा विंटर फेस्टिवल और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए इन्तज़ामिया पूरी तरह से तैयारी में जुट चुका है. इसी को लेकर गुरूवार को DDC हरविंदर सिंह ने फेस्टिवल की तैयारियों पर भदरवा के डाक बंगले में एक हाई लेवल मीटिंग का आयोजन किया.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : भदरवा की पहाड़ियों पर ताज़ा बर्फ़बारी के बाद, जिले में वाइब्रेंट भद्रवाह-डोडा विंटर फेस्टिवल और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए इन्तज़ामिया पूरी तरह से तैयारी में जुट चुका है. इसी को लेकर गुरूवार को DDC हरविंदर सिंह ने फेस्टिवल की तैयारियों पर भदरवा के डाक बंगले में एक हाई लेवल मीटिंग का आयोजन किया.
इस मीटिंग में CEO, Development Authority बाल कृष्ण, ADC Sunil Kumar, SDPO Wasim Hamdani, सहित दूसरे महकमों के अफसरान मौजूद रहे. DDC हरविंदर सिंह ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि इस फेस्टिवल का मकसद भदरवा की क़ुदरती खूबसूरती और adventure tourism को उजागर करना है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि फेस्टिवल के Main Features में स्कीइंग, स्लेजिंग, ज़ोरबिंग, साइकिलिंग, ज़िप-लाइनिंग, हॉट एयर बैलूनिंग और शिबनोट में राफ्टिंग जैसी adventure activities शामिल है.
तीन दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में अलग-अलग जगहों के ट्रैडिश्नल फूड भी लगाए जाएंगे. इन सभी चीज़ों की देखरेख के लिए नोडल ऑफिसर के तौर पर चुना गया है.
वहीं, किसी भी इमरजेंसी हालात से निपटने के लिए chief Medical Officer के ज़रिए मेडिकेयर सहूलत और एम्बुलेंस सहूलत भी फराहम कराई जा रही है.
मीटिंग के बाद, दीगर सीनियर अफसरान ने भदरवा का किला, न्यू बस स्टैंड कोटली, गुलदांडा लेक व्यू रिसॉर्ट, और हेरिटेज साइट सरोल बाग सहित मेगा प्रोग्राम के मुख्तलिफ जगहों का भी दौरा किया. डीडीसी ने जम्मू और कश्मीर में भद्रवाह को एक Major tourist spots के तौर पर बढ़ावा देने के मकसद से फेस्टिल के लिए Complete arrangement करने पर जोर दिया.
उन्होंने सभी महकमे और Stakeholders को इस Grand event को अच्छे से आयोजित करने की हिदायत दी. वहीं, आपको बता दें कि 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक ये फेस्टिवल का आयोजन डोडा ज़िला इन्तेज़ामिया की तरफ से किया जा रहा है...